
1 किलो कचरा के बदले भरपेट खाना स्वच्छता अभियान की एक नई पहल मैनपाट शुरू हुआ देश का पहला ग्रामीण गार्बेज कैफे ।
अंबिकापुर में देश का पहला गार्बेज कैफे खोला गया और इस शहरी गार्बेज कैफे के बाद पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में भी गार्बेज कैफे खुल चुका है। सरगुजा जिले के पर्यटन स्थल मैनपाट में ये गार्बेज कैफे खोला गया है इस कैफे में आपको नाश्ता या खाना खाने के लिए पैसे नहीं देने होंगे ।बल्कि प्लास्टिक वेस्ट देना हो।
1 किलो कचरे के बदले नाश्ता और 2 किलो कचरे के बदले भर पेट भोजन देने का अनोखा अभियान मैनपाट में खुल चुका इस अभियान से प्लास्टिक अपशिष्ट को जमा करके उस अपशिष्ट को रिसाइकल कर रस्सी कुर्सी जैसे उत्पाद बनाए जाएंगे ये अभियान पर्यावरण की सुरक्षा के साथ साथ लोगो को रोजगार भी देगी स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत शुरू किया गया ये प्रयास पर्यावरण संरक्षण के लिए लाभकारी साबित होगा।




