
नारायणपुर जिले के ओरछा मार्ग पर लंबे समय से सड़क सुविधा के अभाव में परेशान आम जनता के लिए बड़ी सीसी सड़क निर्माण ।
नक्सल प्रभावित राज्य मार्गपर अब जल्दी ही शुरू होगा 32.60 किमी सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा
गढ़बेंगाल से धौड़ाई छोटेडोंगर बहुप्रतीक्षित सड़क का जल्द होगा निर्माण कार्य, माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी तथा नारायणपुर विधानसभा एवं मंत्री माननीय श्री केदार कश्यप जी के प्रयास से ₹105.22 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।
आने वाले दिनों में सड़क के निर्माण से यहाँ सड़क क्षेत्र के गांवों को जोड़ेगी, व्यापार बढ़ेगा और जनजीवन को नई
दिशा मिलेगी ।
भाजपा का वादा, भाजपा का विकास। जनता से किया गया हर वादा निभाएंगे-यही है केदार कश्यप जी का संकल्प है
यह चित्र छत्तीसगढ़, भारत का एक राजनीतिक पोस्टर है, जो भाजपा नेता केदार कश्यप के नेतृत्व में नारायणपुर में विकास को बढ़ावा दे रहा है।
यह सरकार के “सुशासन” और विकास के पथ पर नारायणपुर की प्रगति पर प्रकाश डालता है,
इस परियोजना को 105.22 करोड़ रूपये की मंजूरी मिल गया है जिसमें 32.60 किलोमीटर सड़क का निर्माण शामिल है।
प्रशासन की सरकार में केदार कश्यप जी के नेतृत्व में नारायणपुर विकास के पथ पर अग्रसर है।
गडबेंगाल-धोडाई सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा.
₹105.22 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
32.60 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा
कार्यपालन अभियंता श्री संजय चौहान ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। यह मार्ग न केवल नारायणपुर जिले को जोड़ता है. बल्कि अबूझमाड़ जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए भी जीवन रेखा है। अब तक जर्जर सड़कों के कारण यहां आवागमन कठिन था और नक्सली संगठन इसका फायदा उठाते थे। सीसी सड़क निर्माण से जहां आम जनता को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी. वहीं सुरक्षा बलों की मूवमेंट भी तेज और आसान होगी ।
वहीं स्थानीय लोग इसे नारायणपुर के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय बता रहे हैं
उनका कहना है कि इस सड़क के बन जाने से यात्रा समय घटेगा, व्यापार और आवाजाही आसान होगी और अब आम नागरिकों को परेशानियों से राहत मिलेगी।




