header ads
छत्तीसगढ़जगदलपुरनई दिल्लीबस्तररायपुरराष्ट्रीयरोजगारशिक्षा

शिक्षा के नाम पर लूट का गोरखधंधा चला रहा नारायणपुर जिला शिक्षा विभाग-नरेंद्र नाग

शिक्षा के नाम पर लूट का गोरखधंधा चला रहा नारायणपुर जिला शिक्षा विभाग-नरेंद्र नाग

नारायणपुर: आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर शिक्षा विभाग मे हो रहे भष्ट्राचार के खिलाफ अभियान चलाकर बच्चो का हक दिलाकर रहेगी-राजू सलाम जिला अध्यक्ष युथविंग जिला नारायणपुर

आम आदमी पार्टी नारायणपुर जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग ने शिक्षा विभाग पर लगाया गोरखधंधे का आरोप उन्होंने जिला कलेक्टर से इस बात की शिकायत करते हुए बताया कि पलको के माध्यम से हमे शिकायत मिली कि कस्तुरबा गांधी बालिका आदर्श विद्यालय सुलेंगा में प्रत्येक बच्चो से गमला खरीदवाया पूरी तरह से गलत व अनुचित है वही बच्चो को छठवीं कक्षा मे मिले ब्लेजर ,नेपकीन, टीशर्ट, स्लेक,जुता मोजा,को भी आठवी तक उपयोग कराया गया व दो वर्षो तक कोई भी इस प्रकार का नया समान नही बांटा गया और न ही खरीदी किया गया परन्तु इस प्रकार की सामानों की खरीदी के बीलो के नाम पर लगातार आहरण होता रहा

नरेन्द्र नाग ने कहाँ इसी प्रकार नारायणपुर जिला भष्टाचारियो का अड्डा होता जा रहा है यहां तक कि स्कूली बच्चो को बीना किसी सुविधा उपलब्ध कराये ही बच्चो के नाम पर ब्लेजर,नेपकीन,
टीशर्ट,स्लेक, जुता मोजा व अन्य सामग्री पर खर्च केवल कागजो मे है जबकि हर वर्ष उपलब्ध कराने वाली चीजों को भी पिछले 2 वर्षों से नही दिया गया और उसके नाम पर आहरण ये दर्शाता है कि विभाग के कई आला अफसर इस घोटाले में शामिल होंगे जिसकी जांच होनी चाहिए व शिक्षा के नाम पर लूट को रोका जाना चाहिए

उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी शिक्षा के नाम पर गम्भीर है व इस तरह की लापरवाही व घोटाले बर्दास्त नही करेगी । अधिक्षिका की इतनी बडी गलती को शिक्षा विभाग आखों मे पट्टी बांधकर देख रहा है हमे लगता है अधिक्षिका के साथ मिलकर कमीशनखोरी का कारोबार चल रहा है

पालको के माध्यम से जब हमें पता चला तो इस मामले मे कार्यावाही करने कलेक्टर को ज्ञापन देकर उच्चस्तरीय जांच की मांग कर अधिक्षिका को निलंबित करने व दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है यदि इसपर जल्द ही कोई कार्यवाही नही हुई तो आम आदमी पार्टी कलेक्टोरेट के साथ शिक्षा विभाग का घेराव करेगी।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!