
अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025‘‘ के अंतर्गत अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग 2025 – सीज़न 2 का समापन
नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित ‘‘अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025‘‘ के अंतर्गत अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग 2025 – सीज़न 2 का समापन कल 20 सितंबर को किया गया जहां वन मंत्री श्री केदार कश्यप जी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत से सम्मानित किया गया।
राज्यभर से ओपन केटेगरी में 45 टीम और वेटेरन्स केटेगरी में 33 कुल 78 टीम ने अपने प्रतिभा का किया सर्वोच्च प्रदर्शन । प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय नारायणपुर के ऑफिसर्स क्लब में दिनाँक 18-20 सितंबर 2025 तक हुआ। अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग के अंतर्गत ओपन केटेगरी में आयुष मखीजा और सुजय तंबोली प्रथम, जसमीत सिंह और वेंकट गौरव द्वितीय, विक्रांत शर्मा और एम वी अभिषेक तृतीय तो सलमान रजा आर्यन सिंह* की जोड़ी ने अर्जित किया चतुर्थ स्थान अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग के अंतर्गत वेटेरन्स केटेगरी में दलेश्वर बंजारे और हेमन्त भगत प्रथम, प्रकाश मूर्ति और सुदेश तिवारी द्वितीय तो वीरेंद्र चंद्रा और मनीष गुप्ता* की जोड़ी ने अर्जित किया तृतीय स्थान
विजेता टीम को मुख्य अतिथि माननीय श्री केदार कश्यप, मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य ने किया सम्मानित।
नारायणपुर पुलिस विगत 2021 से कर रहा है “अबूझमाड़ खेल उत्सव” का आयोजन।
आज दिनांक 20-09-2025 को मुख्य अतिथि माननीय श्री केदार कश्यप, मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित ‘‘अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025‘‘ के अंतर्गत आयोजित ‘अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग 2025 – सीज़न 2’ के विजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के ओपन केटेगरी और वेटेरन्स केटेगरी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को क्रमशः 31 हजार, 21 हजार एवं 11 हजार रूपये तथा ओपन केटेगरी में चतुर्थ स्थान अर्जित करने वाली टीम को 7 हजार रुपये तथा कॉर्टर फाइनल खेलने वाले सभी टीम को 5-5 हजार रुपये नगद राशि के साथ ट्रॉफी भेंट कर पुरस्कृत किया गया।
विदित हो कि अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025 के अंतर्गत अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग 2025 – सीज़न 2 का आयोजन 18-20 सितंबर 2025 को जिला जिला मुख्यालय के ऑफिसर्स क्लब में हुआ। जिसमें राज्यभर से ओपन केटेगरी में 45 टीम और वेटेरन्स केटेगरी में 33 कुल 78 टीम ने अपने प्रतिभा का किया सर्वोच्च प्रदर्शन। दिनाँक 20-09-2025 को ओपन केटेगरी में जसमीत सिंह वेंकट गौरव बनाम आयुष मखीजा सुजय तम्बोली और वेटेरन्स केटेगरी में प्रकाश मूर्ति सुदेश तिवारी बनाम दलेश्वर बंजारे हेमन्त भगत की जोड़ी के मध्य बेहद रोमांचक फाइनल खेले गए।
इसके साथ ही माननीय मंत्री श्री केदार कश्यप और डीआईजी श्री कमललोचन कश्यप बनाम एसपी श्री रॉबिन्सन गुरिया और श्री इशान्त जैन (चीकू) के मध्य सद्भावना मैच खेला गया। जिसमें माननीय मंत्रीजी की टीम विजेता रही।
जिसमें निम्नानुसार जोड़ी विजेता रही :-
ओपन केटेगरी
प्रथम स्थान : आयुष मखीजा और सुजय तंबोली
द्वितीय स्थान : जसमीत सिंह और वेंकट गौरव
तृतीय स्थान : विक्रांत शर्मा और एम वी अभिषेक
चतुर्थ स्थान : सलमान रजा और आर्यन सिंह
वेटेरन्स केटेगरी
प्रथम स्थान : दलेश्वर बंजारे हेमन्त भगत
द्वितीय स्थान : प्रकाश मूर्ति और सुदेश तिवारी
तृतीय स्थान : वीरेंद्र चंद्रा और मनीष गुप्ता
बेस्ट स्मेशर
वेटरन : वीरेंद्र चंद्रा
ओपन : आयुष मखीजा
प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट
वेटरन : प्रकाश मूर्ति
ओपन : एम वी अभिषेक
अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग 2025 – सीज़न 2 की समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि माननीय श्री केदार कश्यप, मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य, छत्तीसगढ़ शासन ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित अबुझमाड़ खेल उत्सव की सराहना की इसके साथ ही युवाओं को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अबुझमाड़ की उन्नति में योगदान देने का आह्वान किया।
अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग 2025 – सीज़न 2 की समापन समारोह के दौरान
श्री नारायण मरकाम (अध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर),
श्री प्रताप मंडावी (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर),
श्री रूपधर सलाम (पूर्व अध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर),
पिंकी उसेन्डी ( जनपद अध्यक्ष),
श्री जय प्रकाश शर्मा (पार्षद),
श्री संजय नंदी (पार्षद),
श्री के पी मिश्रा (पार्षद),
श्री हेमंत कुमार पात्र (पार्षद),
श्री संतोष गोटा (पार्षद),
श्री गोविंद भोयर (पार्षद),
रमशीला नाग (पार्षद),
संगीता जैन (पार्षद),
नेहा कश्यप (पार्षद),
कीर्ति पोटाई (पार्षद),
श्री कमललोचन कश्यप, डीआईजी, दंतेवाड़ा
श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई (कलेक्टर, नारायणपुर)
श्री रॉबिन्सन गुरिया (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर)
श्रीमती आकांशा खलखो (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत नारायणपुर)
श्री संदीप पटेल (कमांडेंट, 16वीं बटालियन सीएएफ)
अति.पुलिस अधीक्षक भापुसे श्री अक्षय साबद्रा,
अति.पुलिस अधीक्षक भापुसे श्री अजय कुमार,
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री लौकेश बंसल,
उप पुलिस अधीक्षक श्री मनोज मण्डावी, उप पुलिस अधीक्षक श्री आशीष नेताम,
रक्षित निरीक्षक श्री सोनू वर्मा,
रक्षित निरीक्षक मो. मोहसिन खान कमिटी के सदस्य मनीष राजपूत, विक्की, चीकू, शांतनु, गौरव, तुषार, सुभाष सहित डेढ़ दो सौ से अधिक की संख्या में जनप्रति
निधि, पत्रकार, पुलिस अधिकारी, खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।




