header ads
अबूझमाड़खेल

Chhattisgarh: अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग 2025 – सीज़न 2 का भव्य शुभारंभ

 

 

अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग 2025 – सीज़न 2 का भव्य शुभारंभ

 

 

नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग 2025 – सीज़न 2 का भव्य शुभारंभ कल 18 सितंबर को ऑफिसर्स क्लब, नारायणपुर में किया गया । यह आयोजन खेल भावना को प्रोत्साहित करने, युवाओं में ऊर्जा भरने और अबूझमाड़ क्षेत्र की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक ले जाने के लिए एक सराहनीय पहल है।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इसके पश्चात् टी-शर्ट विमोचन एवं विजेता ट्रॉफी का अनावरण किया गया।

विशेष क्षण तब आया जब मुख्य अतिथियों ने स्वयं बैडमिंटन रैकेट पकड़कर खेल भावना का परिचय दिया और दर्शकों का उत्साह बढ़ाया।

 

 

विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी

 

इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख हैं –

श्री नारायण मरकाम, अध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपु। श्री प्रताप मांडवी, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुरश्री इन्द्र प्रसाद बघेल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद नारायणपुर,श्री गौतम गोलछा, भाजपा नेता,श्री कामलोचन कश्यप, डीआईजी, दंतेवाड़ा,श्रीमती प्रतिष्ठा ममगईन, कलेक्टर, नारायणपुर,श्री रॉबिन्सन गुरिया, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर,श्रीमती आकांशा खलखो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत नारायणपुर ,श्री संदीप पटेल, कमांडेंट, 16वीं बटालियन सीएएफ ,श्री नवल सिंह गुलिया, कमांडेंट, 135वीं बटालियन बीएसएफ ,श्री संजय कुमार, कमांडेंट, 53वीं बटालियन आईटीबीपी

🏸 उद्घाटन मैच

लीग का पहला मैच डीआईजी श्री कामलोचन कश्यप एवं आईपीएस श्री आकाश श्रीश्रीमाल बनाम एसपी श्री रॉबिन्सन गुरिया एवं आईपीएस अक्षय सबद्रा के बीच खेला गया।

रोमांचक मुकाबले में डीआईजी श्री कामलोचन कश्यप एवं आईपीएस श्री आकाश श्रीश्रीमाल की जोड़ी ने जीत हासिल की ।

 

प्रतियोगिता की विशेषताएँ

प्रतियोगिता 18 से 20 सितम्बर 2025 तक आयोजित रहेंगी ।

इसमें दो मुख्य वर्ग शामिल हैं –

1. ओपन मेन्स डबल्स  ,2. वेटरन्स (40+) मेन्स डबल्स

विजेताओं को कुल ₹1,55,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में नारायणपुर सहित आसपास के जिलों से आई टीमों के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबले होंगे ।

उद्देश्य और महत्व

इस लीग का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना है। साथ ही, अबूझमाड़ क्षेत्र की नई खेल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना

है ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

 

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!