header ads
अधिकारअपराधछत्तीसगढ़नारायणपुरपरम्परागतशिक्षा

Chhattisgarh: मासूमों का बचपन बचाने के लिए बाल विवाह रोकथाम की एक नई पहल 

मासूमों का बचपन बचाने के लिए बाल विवाह रोकथाम की एक नई पहल

 

सामाजिक परिवर्तन लेकर आयेंगे धर्मगुरु जिनके माध्यम से समाज में होंगे अच्छे बदलाव

 

एक्सेस टू जस्टिस अभियान के माध्यम से किया जा रहा जागरूक

 

नारायणपुर, 16 सितम्बर 2025// बाल विवाह रोकथाम के लिए एक नई पहल, धर्मगुरू बने सामाजिक परिवर्तन का माध्यम, एक्सेस टू जस्टिस अभियान के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिला भर में यह अभियान 12 से 14 सितंबर तक चलाया गया। समर्पित संस्था द्वारा चलाए जा रहे एक्सेस टू जस्टिस ’’न्याय तक पहुंच’’ कार्यक्रम के तहत् जिले में बाल विवाह के रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में धर्म के गुरूओं की भागीदारी सुनिश्चित कर उन्हें परिवर्तन का माध्यम बनाया जा रहा है।

’न्याय तक पहुंच’ जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पहाड़ी मंदिर चर्च गुरूद्वारा मस्जिद मे जाकर धर्म गुरूओं के साथ मिलकर जागरूकता संबंधी चर्चा की गई एवं उनसे आग्रह किया गया, कि वे अपने-अपने मंदिर, मस्जिद एवं चर्च व गुरूद्वारा में बाल-विवाह न होने दें। अपने नारायणपुर जिले को बाल विवाह से मुक्त बनाया जा सकें। जिले में बाल-विवाह की रोकथाम के लिए निःशुल्क टोल फ्री नंबर 18001027222 में जानकारी देकर मदद कर सकते हैं। जिले में संपर्क करने के लिए 9302769015, 6260296229 की मदद ले सकते हैं। जिला समन्वयक इन्दु दर्राे, सोशल वर्कर रजमन नूरेटी, मनिषा नेताम, दिव्यादास सेठिया सहित एक्सेस टू जस्टिस न्याय तक पहुंच टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!