
नारायणपुर में 17 सितंबर को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन मानवता की सेवा और किसी के लिए जीवनदात बनने की ओर एक कदम
नारायणपुर – मानवता की सेवा और समाजहित के उद्देश्य से 17 सितंबर को नारायणपुर के एजी सिनेमा आडिटोरियम में एक भव्य ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन सकल जैन समाज, रेड क्रॉस सोसायटी, भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) और जिला व्यापारी संघ द्वारा किया जा रहा है।
रक्तदान जैसे महापुण्य कार्य को सफल बनाने और जिलेभर में सकारात्मक संदेश फैलाने के लिए सकल जैन समाज की महिलाओं ने विशेष पहल की है। उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों – कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ – को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित कर रक्तदान में शामिल होने का आग्रह किया। यह पहल समाज में महिलाओं की सक्रिय भूमिका और सेवा भावना का प्रतीक है।
आयोजकों का कहना है कि इस शिविर का उद्देश्य केवल रक्त एकत्रित करना ही नहीं है, बल्कि लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना भी है। जरूरतमंद मरीजों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध होना जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर साबित हो सकता है। इसी सोच के साथ इस शिविर को जिले के युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों और आम नागरिकों की भागीदारी से सफल बनाने का आह्वान किया गया है।
जिला स्तर पर पहली बार इतनी बड़ी संख्या में संगठनों के संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इससे न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी, बल्कि समाज में सहयोग, एकता और सेवा की भावना को भी नया आयाम मिलेगा।
आयोजक मंडल ने जिले के प्रत्येक नागरिक से अपील की है कि वे 17 सितंबर को एजी सिनेमा आडिटोरियम पहुंचकर रक्तदान कर समाजसेवा में अपना योगदान दें।




