CG: आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल चार नक्सल सहयोगी को पकड़ने में कोहकामेटा पुलिस व डीआरजी नारायणपुर को मिली सफलता

आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल चार नक्सल सहयोगी को पकड़ने में कोहकामेटा पुलिस व डीआरजी नारायणपुर को मिली सफलता
ग्राम कुतुल और बेडमाकोटी मार्ग के किनारे सुरक्षा बल को बम विस्फोट कर नुकसान पहुंचाने की नियत से लगाए गए आई ई डी में गंभीर रूप से घायल हुए ट्रक ड्राइवर की घटना में चारों आरोपी थे शामिल*।
🔹 *आईईडी की चपेट में आने से ग्राम सोनाबल जिला कोंडागांव निवासी संतोष पोयाम नामक ट्रक चालक हुआ था घायल*
🔹 *सभी आरोपी विगत 05 वर्षो से कुतुल आरपीसी के मिलिशिया संगठन सदस्य के रूप में थे सक्रिय*
🔹 *मामला थाना कोहकामेटा का*
🟪 ज्ञात हो कि थाना कोहकामेटा के अंतर्गत ग्राम कुतुल व बेड़माकोटी मार्ग के किनारे पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल को जान से मारने की नियत से आईईडी प्लांट किए थे जिसमें ग्राम सोनाबल जिला कोंडागांव निवासी संतोष पोयाम नामक ट्रक चालक की पैर पड़ने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, आरोपियों की लगातार तलाश पुलिस के द्वारा किया जा रहा था कि डीआरजी के द्वारा पता तलाश करने हेतु ग्राम कोड़तामरका , फरसबेड़ा की ओर रवाना हुए थे । कोड़तामरका गांव में पता तलाश करने पर 4 संदिग्धों से पूछताछ किया गया जिन्होंने अपना नाम लच्छू , लाली, कोसा, मालू बताया जिनका पता तलाश किया जा रहा था जिसे अभिरक्षा में ले कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया।
🟪 आरोपियों को मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर 2020 से कुतुल आरपीसी मिलिशिया नक्सली संगठन सदस्य का काम करना, गांव वालो को नक्सलवादी विचारधारा से प्रेरित करना, पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाना, रेकी करना, नक्सल सहयोगी के रूप मे आईईडी लगाने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। साथ ही बताया गया कि थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 07.04.2025 को ग्राम कुतुल से बेड़माकोटी मार्ग पर पुलिस पार्टी को जान से मारने के लिए आईईडी बम लगाया था जिसमें एक ट्रक चालक गंभीर रूप घायल हो गया था । सभी आरोपी नक्सली संगठन के कमांडर रतन, वेशु अन्य नक्सल सहयोगियों के साथ बम लगाने व रेकी करने की घटना में शामिल रहते थे । अन्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही है
🟪 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 08/07/2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
*गिरफ्तार आरोपी*
1 – लच्छूराम उर्फ भास्कर उम्र 44 वर्ष निवासी कोड़तामरका थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ.ग.)
2 – लाली उर्फ मलेश उम्र 29 वर्ष निवासी कोड़तामरका थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ.ग.)
3- कोसा उर्फ अनिल उम्र 40 वर्ष निवासी कोड़तामरका थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ. ग.)
4- मालू उर्फ दिनेश उम्र 25 वर्ष निवासी कोड़तामरका थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ. ग.)
*आपराधिक प्रकरणः-*
थाना कोहकामेटा अपराध क्रमांक- 10/2025 धारा 109 भा.न्या.सं. 3, 5 वि.प.अधिनियम, 10,13(1),16,20,38(2),39(2) वि.वि.क्रि.क.नि.अधि.।




