CG: जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम ने किया यादव समाज परिक्षेत्र बडगांव सामाजिक भवन का उद्घाटन

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम ने किया यादव समाज परिक्षेत्र बडगांव सामाजिक भवन का उद्घाटन
नारायणपुर/छोटेडोंगर- यादव समाज जिला नारायणपुर के अंतर्गत परिक्षेत्र बड़गांव यादव समाज सामाजिक भवन का दिनांक 01.04.2025 को लोकार्पण नारायण मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष नारायणपुर एवं पिंकी उसेण्डी जनपंद अध्यक्ष नारायणपुर के द्वारा संपन्न ,भगवान श्रीकृष्ण व राधा जी के छायाचित्र पर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई इस कार्यक्रम में परिक्षेत्र व जिले के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए |
यादव समाज परिक्षेत्र बडगांव भवन उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायणपुर के माननीय नारायण मरकाम जी का आगमन हुआ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत नारायणपुर के अध्यक्ष श्रीमती पिंकी उसेण्डी,यादव समाज नारायणपुर जिलाध्यक्ष जगन्नाथ यादव अतिथिगण में जिला पंचायत सदस्य छोटेडोंगर राकेश उसेण्डी,जनपद सदस्य छोटेडोंगर सोनसिंग कोरार्म, जनपद सदस्य ओरछा गुड्डू उसेण्डी, जनपद सदस्य बड़गाव ऐशबती मांझी, व समाज अध्यक्ष प्रमुखों की उपस्थिति हुई| राऊत नाचा कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा तथा बड़ी संख्या में जिला के यादव बंधु माताएँ व युवा भाई बहन उपस्थिति हुई प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति हुई|
जिला संरक्षक अशोक कुमार यादव, तिलसुराम यादव, राजाराम यादव, सचिव गजेंद्र यादव ,महिला जिलाध्यक्ष बालेश्वरी यादव, संरक्षक हेमलता यादव,सचिव भुनेश्वरी यादव, जिला सह कोषाध्यक्ष राजेश यादव, जिला प्रवक्ता उमाशंकर यादव, प्रवक्ता सुखचंद यादव, अबुझमाड़ प्रभारी सुशील यादव, महेश यादव, यादव समाज 84 परगना छोटेडोंगर अध्यक्ष खुमेश यादव, यादव समाज 84परगना छोटेडोंगर सचिव मुकेश यादव, सुलेंगा परिक्षेत्र अध्यक्ष कुमार यादव, परिक्षेत्र बड़गांव नरेंद्र यादव , सचिव मोहित यादव , उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, सूनेरसिंह यादव, मोहर यादव,परमेश्वर यादव, रतूराम यादव, चन्द्रप्रकाश यादव, श्यामसुन्दर यादव, बलराम यादव, लिमेश्वर यादव, अरूण यादव, ग्राम पटेल मनिराम, बोधनाथ कोरार्म, अमीर पटेल, घासीराम यादव ,लोकनाथ यादव पाइक, सुखचंद यादव नाईक , एवं परिक्षेत्र के समस्त यादव बंधु शामिल हुए l