अबूझमाड़
CG: अबूझमाड़ के खराब सड़क ने तीन ग्रामीणों की जान ली दर्जनों घायल

अबूझमाड़ के खराब सड़क ने तीन ग्रामीणों की जान ली दर्जनों घायल
अबूझमाड़ के ग्राम मडोनार के आगे नाला के पास एक ट्रैक्टर वाहन जिसमें 16 की संख्या में महिला/पुरुष और बच्चे बैठे हुए थे, जो आज ग्राम ओरछा से सोसायटी (PDS) का चावल ( राशन) लेकर ग्राम तोयामेटा, कावानार, मुसनार, के ग्रामीण बैठे कर जा रहे थे ।
जिसमें 02 पुरुष और 01 महिला की दुर्घटना में मौत हो गई एवं 05 महिला , 06पुरुष एवं 01 बच्ची घायल है । जिनका रेस्क्यू कर 03 डेडबॉडी और 12 घायलों को छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लाया जा चुका है ।
घायलों का ईलाज जारी है। 2 गंभीर रूप से घायलों को छोटेडोंगर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर नारायणपुर भेजा जा रहा है ।
बाकी सभी घायलों की स्थिति सामान्य है ।



