
नवीन कैम्प कुतुल के आसपास क्षेत्र में आईईडी लगाने के फिराक में घुमते एक संदेही को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता।
संदेही के कब्जे से 01 नग कुकर आईईडी, बिजली तार व फटाका बम हुआ बरामद।
एक दिन पहले ही नवीन कैम्प कुतुल का किया गया है स्थापना ।
*नक्सलियों के गढ़ में कैम्प खुल जाने से बौखलाहट में आकर आईईडी लगाने की योजना।*
*आईईडी बरामद नहीं हुआ होता तो निश्चित ही निकट समय पर सुरक्षा बलो, ग्रामीण या वन्य जीव जन्तु आ सकते थे चपेट में।*
*गिरफ्तार माओवादी कुतुल एरिया कमेटी क्षेत्र में सक्रिय सहयोगी के रूप में थे कार्यरत।*
मामला थाना कोहकामेटा का।
*सम्पूर्ण कार्यवाही में डीाअरजी बल का रहा विशेष योगदान।*
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा एक ओर नक्सल विरोधी माड़ बचाओ अभियान संचालित कर क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा प्रदान करते हुए गांव क्षेत्र तक विकास कार्याें को तेजी से पहंुचाने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आपराधिक तत्वों पर भी सुक्ष्म निगाह रखकर उनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में 06.02.2025 को नवीन कैम्प कुतुल से कैम्प सुरक्षा हेतु सउनि रामलाल नुरेटी हमराह सुरक्षा बल कुतुल कैम्प के आसपास आउटर कॉर्डन में ड्यूटी पर रवाना हुए थे दौरान ड्यूटी के एक संदिग्ध व्यक्ति जो पुलिस पार्टी को देखकर लुकछिप कर भाग रहा था, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
संदेही को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम दिनेश कोला पिता सोमा कोला उम्र 19 वर्ष निवासी परपा का होना बताया जिसके कब्जे से थेला में 01 कुकर आईईडी, बिजली वायर एवं फटाका बम बरामद हुआ। उक्त आईईडी के संबंध में और बारीकी से पूछताछ करने पर आईईडी को सुरक्षा बलों को नुकसान पहंुचाने के नीयत से नवीन कैम्प कुतुल के आसपास क्षेत्र में लगाये जाने के फिराक में घुमना बताया और स्वयं को कुतुल एरिया कमेटी अन्तर्गत नक्सल सहयोगी के रूप में कार्य करना बताया। जिस संबंध में थाना कोहकामेटा में धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया। आरोपी दिनेश कोला द्वारा जुर्म कुबुल करने पर दिनांक 06.02.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
*गिरफ्तार आरोपी*
01. दिनेश कोला पिता सोमा कोला उम्र 19 वर्ष, ग्राम परपा, थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ.ग.)।
*आपराधिक प्रकरणः-*
थाना कोहकामेटा अपराध क्रमांक- 03/2025 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम। –00–