अबूझमाड़
Cg : आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को मिलेगा पक्का आवास
CG: आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को मिलेगा पक्का आवास
आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को मिलेगा पक्का आवा
नारायणपुर – ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रदेश के आत्म समर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को पक्का आवास का लाभ दिया जाएगा। परियोजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के चयन हेतु भारत सरकार द्वारा चिन्हांकन कर अपलोड का कार्य 06 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा। इसके अंतर्गत दर्शित क्षेत्र गुडरीपारा में नोडल अधिकारी श्री टाकेन्द्र सिन्हा आवास समन्वयक, दर्शित क्षेत्र शांतिनगर में श्रीमती नीलिमा राणेन्द्र विकासखण्ड समन्वयक, दर्शित क्षेत्र चंदेनी भाटा में श्री मोहित नुरेटी विकासखण्ड समन्वयक द्वारा 29 नवम्बर से 02 दिसम्बर 2024 तक सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक सर्वे शिविर आयोजित किया जाएगा।