भूमकाल आंदोलन के नायक चिन्तू हल्बा (देहारी) की प्रतिमा का हुआ अनावरण –
मुनगापदर, ग्राम – कोलर तहसील – अंतागढ़ में स्थापित शहीद चिन्तू हल्बा (देहारी) की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम 5 अक्टूबर, शनिवार को अंतागढ़ विधायक माननीय विक्रम देव उसेंडी के मुख्य आतिथ्य एवं ताराबती बघेल, सरपंच,ग्रा.पं.कोलर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अतिथियों एवं ग्रामवासियों ने शहीद की प्रतिमा स्थल पर पूजा अर्चना के बाद गाजे – बाजे के साथ प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथि,सगा बिरादर एवं ग्रामीणों ने शहीद चिन्तू हल्बा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार व्यक्त करते हुए अन्य आदिवासी वीर शहीदों के साथ हल्बा समाज के गौरवशाली इतिहास का जिक्र किया।अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी ने कोलर में स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल का नामकरण स्व. चिन्तू हल्बा के नाम पर करने एवं हल्बा समाज सामुदायिक भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणा की।
शोधकर्ता एवं इतिहासकार डॉ.रामविजय शर्मा एवं लोक साहित्यकार भागेश्वर पात्र ने बताया कि आदिवासी स्वाभिमान की लड़ाई में महान भूमकाल विद्रोह 1910 व्यापक एवं प्रभावकारी आंदोलन था।समूचा बस्तर क्षेत्र इस आंदोलन के प्रभाव में था।भुमकाल आंदोलन की पहली गुप्त बैठक जनवरी 1910 में ताड़ोकी के मावली गुड़ी में हुई थी। बस्तर राज परिवार के सदस्य राजमाता स्वर्ण कुमारी देवी (सुबरन कुंवर),लाल कालेन्द्र सिंह,वीर गुंडाधूर के साथ कोलर परगना के जमींदार चिन्तू हल्बा विद्रोह के प्रारंभिक रणनीतिकार थे।
शासकीय दस्तावेजों से इस तथ्य की पुष्टि होती है कि कोलर,ताड़ोकी क्षेत्र में चिन्तू हल्बा ने विद्रोह का नेतृत्व किया था। आदिवासी जननायक की प्रतिमा स्थापित होने पर भावी पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी एवं गौरवशाली इतिहास एवं विरासत को संरक्षित करने में मद्द मिलेगी।
गौरवशाली एवं ऐतिहासिक आयोजन से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक मन्तूराम पवार,जनपद अध्यक्ष,ज.पं.अंतागढ़ बद्रीनाथ गावड़े, जनपद सदस्य दंतेश्वरी वट्टी,मेहतुराम दर्रो,उमेशराम बघेल,डिगेश देहारी,सुमेशराम बघेल, शिवकुमार पात्र,लतेलराम नाईक, इन्द्रप्रसाद बघेल,बेदबती पात्र,पीलानाथ बेलसरिया, भोलाराम बघेल,देवलाल दुग्गा,मुकुंद पटेल,मयाराम कोमरा,ढालसिंह पातर,दलपत सिंह देहारी,सेनानी परिवार के सदस्य एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
मंच का सफल संचालन नंदकिशोर नाग एवं तेजसिंह बघेल ने किया एवं आभार प्रदर्शन ब्रह्मानंद नेगी ने किया।