NARAYANPUR: राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर स्वयंसेवक कर रहे हैं रक्तदान
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर स्वयंसेवक कर रहे हैं रक्तदान
नारायणपुर, 01 अक्टूबर 2024 // राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के स्वयंसेवक वंदना कुमेटी एवं रिनू एम.एस.सी. वनस्पति विज्ञान के छात्राओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.आर. कुंजाम, जिला संगठक बी.डी. चांडक, कार्यक्रम अधिकारी विकास चंद्र विशाल एवं रेड रिबन क्लब के मार्गदर्शन में प्रथम बार ए.बी. पॉजिटिव रक्तदान स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। इससे पहले भी बहुत से छात्रा स्वयंसेवक रक्तदान कर चुके हैं और लगातार यह रक्तदान का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक नारायणपुर भगवान दास चांडक ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना एक राष्ट्रीय स्तर का योजना है जिससे जुड़कर स्वयंसेवक शासन प्रशासन के योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने में अपना अहम भूमिका निभाते हैं। इसी योजना से जुड़कर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक लगातार जरूरतमंदों को रक्तदान कर रहे हैं, जो की बहुत ही सराहनीय है। वंदना कुमेटी ने भी रक्तदान करके बहुत अच्छा महसूस किया और अन्य लोगों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक किया।