गांव में बाहरी लोगो को बसाने के लिए किया विरोध
नारायणपुर – नगर के 15 नंबर वार्ड डूमरतरई में अबूझमाड़ के लगभग 2 सौ परिवार को बसाया जा रहा है, जिसके विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं।
नगर के डुमरतरई में शासकीय भूमि रकबा नंबर 1786/1 पर लगभग 5 एकड़ के एरिया में आत्मसमर्पित नक्सली और नक्सल पीड़ित 2 सौ परिवारों को बसाया जा रहा हैं।
फिलहाल इस जमीन में गांव के बच्चें खेल कूद ,सामाजिक कार्य और पालतू जानवरों के लिए चारागाह के लिए उपयोग किया जा रहा हैं,
ग्रामीणों का कहना हैं बाहरी लोगो के आने से हमारे इलाके में अपराध बड़ जायेगी इस वक्त पूरा इलाका शांति पूर्वक रह रहा हैं।
बच्चो के भविष्य के लिए जताई चिंता .
महिलाए बताती है की इस वक्त हमारे बच्चे पढ़ाई लिखाई और खेल कूद में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं अगर बच्चों के पास खेलने के लिए मैदान नही रहेगा तो बच्चे नशा के ओर चले जायेंगे।
हमारे बच्चो की जिंदगी खतरे में हैं।