header ads
छत्तीसगढ़

CG: मुठभेड में मारे गए 03 नक्सलियों में से 02 नक्सलियों की शिनाख्तगी DKZSC रूपेश & DVCM जगदीशl के रूप में हुई है ।

 

मुठभेड में मारे गए 03 नक्सलियों में से 02 नक्सलियों की शिनाख्तगी DKZSC रूपेश & DVCM जगदीशl के रूप में हुई है ।


मृत महिला नक्सली की पहचान कार्यवाही जारी है।

सर्च अभियान में अब तक 1 नग एके 47, 1 नग इंसास, 1 नग SLR तथा 1 नग 12 बोर बंदूक बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार द्वारा बताया गया कि-जिला नारायणपुर अबूझमाड़ के क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी।

उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर श्री के0 एल0 धु्व द्वारा बताया गया कि सर्चिंग के दौरान दिनांक 23.09.2024 के शाम 4 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई ।

सर्च अभियान में अब तक दो पुरुष और एक महिला (total 03 naxal) नक्सली dead bodies बरामद हुई है।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि मारे गए नक्सलियों में डीकेएसजेसी रैंक का शीर्ष नक्सली रूपेश भी शामिल। डीकेएसजेड के पश्चिमी सब जोन का शीर्ष नक्सली है रूपेश जिसका कार्यक्षेत्र मुख्यतः महाराष्ट्र के गड़चिरोली जिले में है। इसी क्षेत्र में सक्रिय कंपनी नंबर 10 का प्रभारी भी था DKSZC रूपेश। (घोषित इनाम 25 लाख रुपये)

मारा गया दूसरा पुरुष नक्सली की पहचान जगदीश, निवासी जिला बालाघाट (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई । जगदीश डीवीसीएम रैंक का नक्सली था। (घोषित इनाम 16 लाख रुपये)

मुठभेड़ में मारा गई तीसरी मृत महिला नक्सली की पहचान कार्यवाही जारी है।

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार द्वारा बताया गया कि मुठभेड़ में 1 नग एके 47, 1 नग इंसास, 1 नग SLR तथा 1 नग 12 बोर बंदूक बरामद हुई है। इसके अलावा भारी मात्रा में दैनिक इस्तेमाल के समान और एक्सप्लोसिव भी मिले है। सर्च अभियान अभी भी जारी है।

विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगीl

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि- प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला पुलिस बल, डीआरजी तथा केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा आपसी बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 157 नक्सलियों के शव बरामद, 663 गिरफ्तार एवं 656 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!