Narayanpur: मंदिर में नवरात्रि की तैयारी जोरों पर

मंदिर में नवरात्रि की तैयारी जोरों पर
नारायणपुर – जिले के देवी मंदिरों मे शारदीय नवरात्र की तैयारीया शुरू हो गई है , मंदिरों की साफ़ सफाई , लिपाई पोताई का कार्य भी अंतिम चरण पर है | 3 अक्तूबर को विधि विधान से देवी की पूजा अर्चना की जायेगी | स्थानीय गढ़गुडरा पहाड़ी मंदिर , माता मंदिर , कोट गुडीन मंदिर , शीतला मंदिर , गायत्री मंदिर , राजटेका मंदिर कोकोडी , करेलघाटी मंदिर आदि मंदिरों मे शारदीय नवरात्र पर भक्तजन श्रद्धा के ज्योति दीप जलाते है और अपनी मनोकामना माता से मांगते है | गढ़गुडरा पहाड़ी मंदिर मे हर वर्ष दूर दराज के श्रधालु अपनी मनोकामना के ज्योति दीप जलाने पहुचते है | 3 अक्तूबर को नवरात्री कलश स्थापना किया जा रहा है जो भी श्रधालु मंदिर मे ज्योति कलश स्थापना करवाना चाहते है वो मंदिर के पुजारी महेश्वर पात्र 9424286696 , संकटराम पात्र 7587346940 , नरेंद्र पात्र 7587225663 ,घनश्याम पात्र 9424287042 , एजेन्द्र सिह पात्र कुम्हारपारा 7587258841 , पवन श्रीश्रीमाल महावीर किराना मेन रोड 7587119191, किशनु पात्र 6261445821 , संतोष मेडिकल स्टोर्स मेन रोड 7587130295 , अभिमन्यु पात्र 7828892384 , पंचम देवांगन 7587155440 , तेज प्रकाश धोनी 7646863365 , सोप सिंग पात्र 7828817929 से संपर्क कर सकते है | हर वर्ष गढ़गुडरा पहाड़ी मंदिर मे सैकडो मनोकामना दीप प्रज्वलित होते है कोई अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर ज्योति कलश जलाते है तो कोई अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए जलाते है |




