CG: पुरानी पेंशन योजना लागू होने के फलस्वरूप पेंशन प्रकरण तैयार किए जाने हेतु किया गया कार्यशाला का आयोजन
पुरानी पेंशन योजना लागू होने के फलस्वरूप पेंशन प्रकरण तैयार किए जाने हेतु किया गया कार्यशाला का आयोजन
नारायणपुर, 07 सितम्बर 2024// पुरानी पेंशन योजना लागू होने के फलस्वरूप मृत्यु या अशक्तता के मामलों में पेंशन प्रकरण तैयार किये जाने के लिए कार्यशाला का आयोजन 04 सितम्बर 2024 को जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में जिला कोषालय अधिकारी श्री हरीश साहू द्वारा जिले में लंबित पेंशन, ईआरएम, ईडब्ल्यूआर प्रकरणों के निराकरण की प्रकिया की जानकारी देते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही आपत्ति किए गए पेंशन प्रकरणों के निराकरण के संबंधत में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सहायक कोषालय अधिकारी लिलेश कोठेवार, प्रीतम मेश्राम डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सहित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।