NARAYANPUR: जिले की 2 शिक्षिकाओं को मिला राज्यपाल पुरस्कार शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने किया सम्मानित….
जिले की 2 शिक्षिकाओं को मिला राज्यपाल पुरस्कार
शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने किया सम्मानित
नारायणपुर, 06 सितंबर 2024 // शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन रायपुर में आयोजित राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार समारोह 2024 में जिले की दो शिक्षिकाओं श्रीमती लता मानिकपुरी और श्रीमती कविता हिरवानी को राज्यपाल श्री रमेन डेका द्वारा राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और सचिव स्कूल शिक्षा विभाग श्री परदेशी सिद्धार्थ कोमल भी उपस्थित थे।
श्रीमती लता मानिकपुरी बालक बुनियादी आदर्श विद्यालय गरांजी की शिक्षिका हैं और वर्तमान में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक और संलग्न रखने के लिए कई नवाचार किए हैं, जिनमें स्मार्ट क्लास, पोस्टर, चित्र और मॉडल का उपयोग शामिल है। वे नियमित रूप से शनिवार को छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा और व्यावहारिक ज्ञान सिखाती हैं, जिससे बच्चों को जीवन कौशल की समझ विकसित होती है। इसके अलावा, लता मानिकपुरी पर्यावरण संरक्षण, बागवानी, योग और जल संरक्षण जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी छात्रों को जागरूक करती हैं। उनके प्रयासों से उनके द्वारा पढ़ाए गए विषयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहता है। इसके साथ ही, उन्होंने माध्यमिक कक्षाओं में कॉमिक्स और ग्राफिक्स का उपयोग कर छात्रों को पढ़ाने के नवाचार के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से सम्मान प्राप्त किया है। उन्हें महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस में भी सम्मानित किया गया है।
श्रीमती कविता हिरवानी शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला मुरियापारा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। वे बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने के साथ ही नवाचार और शिक्षण सहायक सामग्री (टी. एल. एम.) का उपयोग करके शिक्षा को रुचिकर बनाती हैं। उनका प्रयास बच्चों को न सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान देना है, बल्कि उन्हें व्यवहारिक और व्यावसायिक कौशल से भी सशक्त बनाना है। उन्होंने बच्चों के लिए कई शैक्षणिक भ्रमणों का आयोजन किया, जिससे बच्चों को बाहरी दुनिया से परिचित कराया गया। कमजोर छात्रों को अतिरिक्त समय देकर उनकी क्षमताओं को बढ़ाने का प्रयास भी उनके शिक्षण का हिस्सा है। वर्ष 2021 में उन्हें मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में शिक्षा दूत सम्मान से नवाजा गया। उनके नेतृत्व में नारायणपुर जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ई-प्रदर्शनी में अपना नवाचार प्रस्तुत किया। उन्हें राष्ट्रीय स्तर की कार्यशालाओं में भी आमंत्रित किया गया है, जहां उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। उनके प्रयासों को समय-समय पर विभाग और प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।