NARAYANPUR: अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने वाले अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सीताराम सागर को क्रम से पूर्व पदोन्नति
पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में लगातार क्षेत्र में नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि पूर्व में जिला नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत संचालित नक्सल विरोधी अभियान में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने वाले अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सीताराम सागर को क्रम से पूर्व पदोन्नति का आदेश पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा जारी किया गया, जिसके परिपालन में आज दिनांक 26.08.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्टार सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया के द्वारा सहायक उप निरीक्षक सीताराम सागर के कंधे में स्टॉर बैच लगाकर पदोन्नति दिया जाकर उनके उज्जवल भविष्य की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनको क्षेत्र में संचालित नक्सल विरोधी अभियान में सक्रिय रूप से एक टीम कमाण्डर के रूप में बल का नेतृत्व करते हुए ऐसी ही बहादूरी से कार्य करते रहने की अपेक्षा किया गया।
उल्लेखनीय है कि उप निरीक्षक सीताराम सागर के द्वारा वर्ष 2020 में थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आदेर-ईकुल के जंगल में हुई पुलिस नक्सल मुठभेड़ में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए 02 माओवादियों को मार गिराया गया था और उक्त घटना में अन्य दो-तीन माओवादियों की मारे जाने की पुष्टि हुई थी।
उक्त स्टॉर सेरेमनी के दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री लौकेश बंसल, श्री मनोज मण्डावी, डॉ. प्रशांत देवांगन, रक्षित निरीक्षक मो0 मोहसिन खान, डीआरजी कमाण्डर निरीक्षक श्री मुकेश पटेल सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
-0-