जायसवाल निकों इंडस्ट्रीज लिमिटेड को नारायणपुर जिले के छोंटेड़ोगर में लौह अयस्क खनन का खनिपट्टा स्वीकृत है। यह एक छोटी खदान है एंव इस खदान में केवल 100 लोगो को ही रोजगार दिये जाने की आवश्यकता थी।
परंतु साल-डेढ़ साल के अंदर खदान से प्रभावित आसपास के क्षेत्र के सात ग्राम पंचायतो के लगभग 410 लोगों को रोजगार दिया गया है। जिसमें से माह जनवरी 2024 में ही 100 लोगो को रोजगार दिया गया है। इतने अधिक लोगो को रोजगार देने की आवश्यकता नही थी फिर भी कंपनी ने इस क्षेत्र के अधिक से अधिक बेरोजगार लोगो को रोजगार प्राप्त हो सके करके कुल 410 लोगो को रोजगार दिया है। अर्थात जहाँ पर 1 व्यक्ति को रोजगार दिया जाना था वहाँ पर हमने 4 व्यक्तियों को रोजगार दिया है। नारायणपुर जिले के छोटेडोगर क्षेत्र में हजारो लोग बेरोजगार है एंव केवल निको की ही एक खदान है। क्षेत्र के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके यह संभव ही नहीं है। नारायणपुर जिले में भिलाई इस्पात संयंत्र की रावघाट खदान भी है जो कि निको की छोटेडोगर खदान से 10 गुना बड़ी है। फिर भी वहाँ श्रमिको की संख्या हमारी खदान के श्रमिकों की संख्या से कम है।
इस क्षेत्र के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके, इस हेतु हम शासन प्रशासन से अनुरोध करेगें कि क्षेत्र में जिन्हे खदाने आबंटित की गई है उन्हे भी जल्द से जल्द खुलवाया जाये एंव क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाये। अभी हमारे पास 400 से 500 बेरोजगार युवाओं के आवेदन रोजगार प्रदान करने हेतु आये है। वर्तमान में हमारे लिये और किसी भी अतिरिक्त बेरोजगार को रोजगार दे पाना संभव नही है। भविष्य में यदि हमें और लोगो की आवश्यकता होगी तो हम सात ग्राम पंचायतों के अन्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी ।
जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड