Narayanpur: एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत कलेक्टर ने किया पौधरोपण
एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत कलेक्टर ने किया पौधरोपण
नारायणपुर, 13 जुलाई 2024 / देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के अवसर पर लॉन्च किए गए “एक पेड़ मां के नाम” योजना के अंतर्गत 13 जुलाई को कलेक्टर श्री बिपिन मांझी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। साथ ही अन्य कर्मचारियों द्वारा भी पौध रोपण किया गया।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री आशारानी, उप पुलिस अधीक्षक (डीआरजी) श्री विनय कुमार, उप पुलिस अधीक्षक श्री परवेज अहमद कुरैशी, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) सुश्री मोनिका मरावी, श्री मनोज मंडावी उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स.), श्री सोनू वर्मा रक्षित निरीक्षक, श्री मोहसिन खान रक्षित निरीक्षक, श्री संतोष देहारी स्टेनो पुलिस अधीक्षक कार्यालय, श्री सोन सिंह शोरी रीडर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, श्री कमल चंद गुर्जर एएसआई पुलिस अधीक्षक कार्यालय उपस्थित थे।