NARAYANPUR: जेलवाड़ी में किया गया विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन
जेलवाड़ी में किया गया विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन
नारायणपुर, 03 जुलाई/ माओवादी मोर्चों एवं देश की सुरक्षा में अपना तन मन समर्पित करनें वाली भारत तिब्बत सीमा पुलिस के हिमवीरों द्वारा जरुरतमंदो के लिए समय-समय पर रक्तदान कर दूरस्थ नक्सल प्रभावित अंचलों में सामाजिक उतरदायित्वों का निर्वहन बडी तत्परता के साथ किया जाता रहा है। अपने इसी सेवाभाव तथा जनकल्याणकारी नितियों के अंतर्गत 03 जुलाई को 53वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के तत्वाधान में जेलवाडी कैम्प परिसर में जिला चिकित्सालय नारायणपुर के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री अमित भाटी, सेनानी 53 वी० वाहिनी के नेतृत्व में श्री अरविन्द कश्यप, उप सेनानी एवं डा० सपना, मु०चि० अधिकारी एवं मेडिकल स्टाफ के प्रयासों से रक्तदान शिविर में भा०ति०सी०पुलिस के 30 पदाधिकारियों द्वारा स्वैच्छिक रुप से रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर श्री अमित भाटी, सेनानी 53 वी० वाहिनी द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि 53वीं वाहिनी लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र अमुझमाड में रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन लगातार इलाके में ऑप्स संचालित कर आम जनता को सुरक्षा प्रदान कर रही है एव वाहिनी द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन कर आम जनता को भी प्रोत्साहित जा रहा है। जीवनदायी रक्त को एकत्रित करने का एकमात्र उपाय रक्तदान है। स्वस्थ मनुष्य द्वारा किये गये रक्तदान का उपयोग जरुरतमन्द लोगों को रक्त की आवश्यकता पढने पर किया जाता है। रक्तदान द्वारा किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनन्द मिलता है उसका न तो कोई मूल्य ऑका जा सकता है। अंत में श्री अमित भाटी सेनानी 53 वी० वाहिनी द्वारा डा० सुभांशु गुप्ता, जिला चिकित्सालय नारायणपुर एवं उनकी टीम का भी धन्यवाद कर उनके इस मानवीय कार्य में प्रतिभाग करने हेतु भुरी-भूरी प्रशसा की गई।