नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।
अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त दो चारपहिया वाहन सहित कुल 606 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा ) किया गया जप्त।
अन्तर्राज्यीय बाजार में जप्त मादक पदार्थ (गांजा) की अनुमानित कीमत 60,60,000/- (साठ लाख साठ हजार रूपये मात्र)
थाना नारायणपुर के अधिकारी/कर्मचारियों की रही सराहनीय भूमिका।
वरिष्ठ अध8करियों के मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा सशक्त नक्सल मुक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु लगातार क्षेत्र में सघन नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। वही दूसरी ओर बेसिक पुलिसिंग के तहत् क्षेत्र में अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए आपराधिक गतिविधियों पर सूक्ष्म निगाह रखकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज दिनांक 30.06.2024 को अन्तर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करों पर थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 30.06.2024 को थाना नारायणपुर स्टॉफ द्वारा प्रातः 10ः00 बजे से थाना के सामने एमसीपी लगाकर संदिग्ध वाहनों, वस्तुओं व व्यक्तियों की चेकिंग किया जा रहा था, कि चेकिंग दौरान लगभग दोपहर 02ः00 बजे एक सफेद रंग की मारूति सुजुकी सिलेरियो वाहन क्रमांक एमएच 49 एएस-3603 एवं एक अशोक लीलेण्ड मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच-40 सीएम 7351 आगे पीछे कुछ अन्तराल पर कोण्डागांव मुख्य मार्ग की ओर से आ रहे थे जिन्हे रोका गया। सिलेरियो वाहन में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर क्रमशः अपना नाम राहूल राधेश्याम जयसवाल पिता राधेश्याम निवासी नागपुर महाराष्ट्र एवं मोहन सिंह विश्वकर्मा पिता छबिलाल उम्र 32 वर्ष निवासी सिवनी जैतपुर कला मध्यप्रदेश का होना बताये। संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन की चेकिंग करने पर वाहन के डिक्की में रखा भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 30 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 60 किलोग्राम, अनुमानित कीमत 6,00,000/- (छः लाख रूपये) मिला। इसी प्रकार अशोक लीलेण्ड मालवाहक वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा अपना नाम सचिन नरबद कारेमोरे पिता नरबद कारेमोर निवासी नागपुर महाराष्ट्र का होना बताया। वाहन की चेकिंग करने पर खाद्य पदार्थ चिप्स, लाई के बोरियों के पीछे रखा हुआ भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 153 पैकेट अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कुल वजन 546 किलोग्राम, अनुमानित कीमत 54,60,000/- (चौव्वन लाख साठ हजार रूपये) मिला। अन्तर्राज्यीय बाजार में उक्त जप्त मादक पदार्थ (गांजा) का अनुमानित कुल कीमत 60,60,000/- (शब्दों में -साठ लाख साठ हजार) रूपये है।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा जप्त अवैध मादक पदार्थ (गांजा) उड़ीसा राज्य के मलकानगिरी से लेकर नागपुर महाराष्ट्र की ओर अवैध परिवहन कर ले जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों का कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाये से थाना नारायणपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण के आरोपीगण राहूल राधेश्याम जैसवाल, मोहन सिंह विश्वकर्मा एवं सचिन नरबद कारेमोरे को दिनांक 30.06.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक श्री दिनेश कुमार चन्द्रा उप निरीक्षक श्री धीरेन्द्र कुमार तिवारी, सउनि सुश्री वंदना चन्द्रकार, प्र.आर. सेवक केरकेट्टा, आरक्षक टंकेश्वर यादव, आरक्षक सुनील साहू, म.आर. ललिता सलाम एवं रश्मि मरकाम व अन्य स्टॉफ की विशेष भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण –
1- राहूल राधेश्याम जैसवाल पिता राधेश्याम उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी पुराना चंद्रभागा आईलमिल जवल, प्लाट नम्बर 484 आनंदनगर, आझमशाहा लेआउट हनुमान नगर एस.ओ. नागपुर महाराष्ट्र। (मुख्य सप्लायर)
2- मोहन सिंह विश्वकर्मा पिता छबिलाल उम्र 32 वर्ष निवासी नया बस्ती , खैरीकड़ा, खैरीकालन सिवनी जैतपुर कला मध्यप्रदेश।
3- सचिन नरबद कारेमोरे पिता नरबद कारेमोर उम्र 22 वर्ष पता हाउस नम्बर 2414/ए/बी/48, गोपाल कृष्ण लॉन जवल ,राधा कृष्णा नगर, हुड़केश्वर म्हालगीनगर नागपुर महाराष्ट्र।
जप्त वाहनों का विवरण –
1- एक सफेद रंग की मारूति सुजुकी सिलेरियो वाहन क्रमांक एमएच 49 एएस-3603
2- एक अशोक लीलेण्ड मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच-40 सीएम 7351
–00–