CG: अजजा शासकीय सेवक विकास संघ जिला नारायणपुर ने कैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन
अजजा शासकीय सेवक विकास संघ जिला नारायणपुर ने कैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन
कैबिनेट मंत्री छ.ग. शासन एवं नारायणपुर विधायक माननीय केदार कश्यप से छ.ग. अजजा शासकीय सेवक विकास संघ जिला नारायणपुर ने 20 जून को सौजन्य भेंट कर विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष अशोक उसेंडी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि छ.ग.लोकसेवा (पदोन्नति) नियम 2003 के नियम -5 को नये नियम से प्रतिस्थापित करने, फर्जी जाति प्रमाणपत्र धारियों के खिलाफ कार्यवाही, सरगुजा व बस्तर संभाग में स्थानीय स्तर पर भर्ती एवं आदिवासी हित से संबंधित विभिन्न मांगों का शीघ्र निराकरण हो। माननीय मंत्री महोदय द्वारा मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।
इस दौरान महासचिव भागेश्वर पात्र, सचिव हरेश कुमार ठाकुर, संयुक्त सचिव डॉ.दीपेश रावटे,कोत्ता गार्डी, संगीता ध्रुव, कार्यकारिणी सदस्य भूपेन्द्र सिंह कुमेटी, कन्हैया उईके मंगलू उसेंडी, धनेश्वरी नाग एवं अन्य उपस्थित थे।