महादेव सट्टा एप मामले में दोनों आरोपियों की मिली एसीबी/ईओडब्ल्यू रिमांड…आरोपी रितेश यादव और राहुल वकटे को 6 दिन की रिमांड पर सौंपे गए…
एसीबी/ईओडब्ल्यू अब करेगी दोनों आरोपियों से पूछताछ… 30 अप्रैल तक आरोपियों से पूछताछ करेगी ईओडब्ल्यू… साथ ही इसी मामले के जेल में बंद आरोपी सुनील दम्माणी, चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर की प्रोडक्शन रिमांड मांगी है.. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है… इन तीनो आरोपियों को कल कोर्ट में किया जाएगा पेश.. एसीबी/ईओडब्ल्यू कल इन तीनों आरोपियों की कोर्ट से पूछताछ के लिए मांगेगी रिमांड..
बता दें कि आरोपी रितेश यादव को गोवा और राहुल वकटे को दिल्ली से किया है गिरफ्तार… दोनों आरोपी हवाला के जरिये पैसा इकट्ठा कर आरोपी चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर तक पहुंचाने का करते थे काम… इसके अलावा आरोपी रितेश यादव पुणे में महादेव सट्टा एप्प का भी कर रहे थे संचालन…एसीबी/ईओडब्ल्यू ने रितेश द्वारा जमा कराए 43 लाख रुपये भी किए हैं फ्रीज… वहीं आरोपी राहुल वकटे के नाम पर 3 रजिस्टर्ड फर्म की भी जानकरी एसीबी/ईओडब्ल्यू को मिली है.. जिसमें बड़ी मात्रा में कैश आरोपियों द्वारा कराया गया है जमा..