नारायणपुर के ग्राम दण्डवन में रात करीब 11:00 बजे माओवादियों ने BJP कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दिया है। बीजेपी कार्यकर्ता पंचमदास मानिकपुरी दण्डवन गांव के उपसरपंच के पद में कार्यरत था। घटना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा पोस्टर पॉम्पलेट डाले गए है।
नारायणपुर जिला में नक्सली घटना हमने को नाम नहीं ले रहा है लगातार कुछ महीनो के अंतराल में नक्सली भाजपा नेताओं को निशाना बना रहे हैं लगभग दर्जन भरसे ऊपर भाजपा नेताओं को निशाना बनाकर नक्सलियों ने हत्या किया है।
अभ भी जिला में नक्सली सक्रिय होकर मौत की घटना को लगातार अंजाम देते आ रहें हैं।