NARAYANPUR: स्काउट्स एवं गाइड्स ने नगर पालिका के साथ मिलकर जिले के विभिन्न स्थानों पर लगाया निःशुल्क जल प्याऊ, सीएमओ ने बढ़ाया हौसला
जिला संघ नारायणपुर
स्काउट्स एवं गाइड्स ने नगर पालिका के साथ मिलकर जिले के विभिन्न स्थानों पर लगाया निःशुल्क जल प्याऊ, सीएमओ ने बढ़ाया हौसला
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त श्री सोमनाथ यादव जी के मंशा अनुरूप एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी जी के आदेशानुसार व जिला शिक्षा अधिकारी एवं ज़िला आयुक्त स्काउट राजेश मिश्रा जी के निर्देशानुसार, ज़िला संगठन आयुक्त (गाइड) किरण सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ज़िला नारायणपुर में पुराना बस स्टैंड, ज़िला चिकित्सालय, बाजार स्थल बखरूपारा में नगर पालिका के साथ मिलकर जिले के तीन जगहों में प्याऊ घर खोला। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आशीष कोर्राम ने बखरूपारा स्थित बाजार स्थल में प्याऊ का उद्घाटन कर शुभारंभ करते हुऐ कहा की स्काउट्स गाइड्स का कार्य सराहनीय हैं। इस अवसर पर सेजेश बखरूपारा स्काउट प्रभारी नागेश प्रतिज्ञा, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के प्रभारी व ब्लॉक सचिव परमानंद भुआर्य,सोनरू राम गोटा,लक्ष्मण राव दिग्रसकर, एवं स्काउट गाइड के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।