लोकसभा आम निर्वाचन 2024
स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक रूप से अभियान चलाकर जिले के मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
दो पहिया वाहनों के माध्यम से निकाली गई मतदाता जागरूकता बाईक रैली
नारायणपुर, 01 अप्रैल 2024 // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान 19 अप्रैल को निर्धारित है। जिले के सभी मतदाताओं लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान देने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी के निर्देशन में आज दो पहिया वाहनों की रैली निकालकर जिले के मतदाताओं को जागरूक किया गया, जिसमें अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकों ने बाईक रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करते हुए मताधिकार का महत्व बताया। रैली शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के खेल मैदान से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, जयस्तभ चौक, चांदनी चौक, कुम्हारपारा रोड, बुधवारी बाजार रोड (माता मंदिर), बुधवारी बाजार ( हनुमान मंदिर), जगदीश मंदिर, बखरूपारा, एडका मोड़ होते हुए बखरूपारा स्वामी आत्मानंद स्कूल, बाजार स्थल, गौरव पथ बांग्लापारा, मेन रोड की ओर (पुलिस पेट्रोल पंप), नयापारा स्कूल ग्राउंड से पुनः वापस होकर खेल मैदान में समापन किया गया।
एसडीएम अभयजीत मंडावी ने स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु शपथ दिलाई। उन्होंने लोकतंत्र पर अपनी पूर्ण आस्था रखने, देश की लोकतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई और बिना किसी डर भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर जिले में मतदान की प्रतिशत को बढ़ाने की अपील की।
उन्होंने बताया कि जिले में मतदान का प्रतिशत विधानसभा निर्वाचन से और अधिक बढाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग दिशा-निर्देश एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में लगातार स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि अपने मताधिकार का उपयोग कर एक जागरूक नागरिक बने और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाए। इसी क्रम में होली मिलन समारोह आयोजित हो चूकि है। आज मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन हो रहा है। इसके साथ ही लगातार विविध प्रतियोगिता, खेल-कूद क्रिकेट इत्यादि गतिविधियां आयोजित किये जाएंगे।
लोकसभा निर्वाचन 2024 थीम के तहत सभी दो पहिया गाड़ियों को सजाने की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें प्रथम पुरस्कार तीन हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार दो हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार एक हजार रूपये और सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम में एसडीएम अभयजीत मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, जनपद सीईओ एलएन पटेल, ओरछा एमएल मंडावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रविकांत धुर्वे, तहसीलदार अविनाश कुजूर, नगर पालिका सीएमओ आशीष कोर्राम सहित जिला स्तर के सभी अधिकारी-कर्मचारी, प्रतिनिधिगण एवं जनसामान्य उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।
कच्छप/244