
53वीं वाहिनी आईटीबीपी के द्वारा सीओबी अकाबेड़ा में युवाओं को खेलकूद का सामान, महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन, किसानों को कृषि यंत्र तथा अन्य उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया गया।
53वीं बटालियन आईटीबीपी द्वारा दिनांक 28.03.24 को अकाबेडा स्थित सीओबी में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन श्री अमित भाटी कमांडेंट 53वीं वाहिनी के कुशल मार्ग दर्शन एवम श्री धर्मेन्द्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में युवाओं को खेलकूद का सामान, महिलाओं को स्वरोजगार व घरेलू उपयोग हेतु सिलाई मशीन, किसानों को कृषि यंत्र जैसे फावड़ा, गैती, दराती तथा अन्य उपयोगी सामग्रियों का वितरण कर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन डॉक्टर हटकर सुमन (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) के नेतृत्व में ग्रामीणों की चिकित्सा जांच कर जरूरी दवाइयों एवम स्वस्थ जांच उपकरणों का वितरण कर स्वस्थ के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री धर्मेन्द्र विश्वकर्मा सहायक सेनानी ने गांव के सरपंच व ग्रामीणों युवाओं को बताया कि आईटीबीपी आपके क्षेत्र में आप लोगो की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैय तत्पर है युवाओं को सेना, अर्धसेना बलों में, छत्तीसगढ़ पुलिस और बस्तर फाइटर्स की भर्तियों तथा तमाम सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस प्रकार आईटीबीपी 53 वीं वाहिनी लगातार अबूझमाड़ के इलाके में आम जन मानस के लिए सहायता एवम जागरूकता अभियान चलाती रहती है।




