प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में पीएम सूरज पोर्टल किया गया लॉन्च
नारायणपुर, 14 मार्च 2024 // प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान और रोजगार आधारित जनकल्याण राष्ट्रीय पोर्टल का उद्देश्य अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों और स्वच्छता श्रमिकों सहित देश भर में पात्र व्यक्तियों को ऋण सहायता प्रदान करना है। इस पहल का उद्देश्य समाज के सबसे वंचित वर्गों का उत्थान करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों को ऋण सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान और रोजगार आधार जनकल्याण (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल का उद्घाटन किया गया। उन्होंने वंचित समुदायों के एक लाख उद्यमियों के लिए ऋण सहायता को मंजूरी दी है। यह कार्यक्रम जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन नोडल अधिकारी पीएम सूरज पोर्टल सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार श्रीधर रंगा रेड्डी, कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के वंचित समुदाय के हितग्राही, सफाई कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासकीय अधिकारी वैशाली मरडवार, आशीष कोर्राम, विक्रम बहादुर सहित संबंधित हितग्राही उपस्थित थे।