header ads
खेल

NARAYANPUR: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 10 किमी मैराथन दौड़ का आयोजन जिला स्तरीय बालिका एवं महिला खेल प्रतियोगिता तृतीय एवं अंतिम दिवस का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 10 किमी मैराथन दौड़ का आयोजन
जिला स्तरीय बालिका एवं महिला खेल प्रतियोगिता तृतीय एवं अंतिम दिवस का आयोजन

मैराथन दौड़ को कलेक्टर मांझी ने हरीझंडी दिखाकर किया रवाना
नारायणपुर 8 मार्च 2024/जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस अवसर पर 03 दिवसीय जिला स्तरीय बालिका एवं महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन परेड ग्राउंड मैदान तथा क्रीड़ा परिसर मैदान में आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड खेल मैदान में कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया | महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत 28 फरवरी को आयोजित एथलेटिक्स 100 मी. दौड़ में दुलारी मण्डावी कुढ़ारगांव प्रथम, गुलशन पटेल, धौडाई द्वितीय एवं सुमन सलाम, केरलापाल तृतीय, 400 मी. दौड़ में दुलारी मण्डावी कुढ़ारगॉव प्रथम, लिकेश्वरी भुआर्य, छेरीबेडा़ द्वितीय एवं सोमदई गोटा, नयानार तृतीय, तवा फेंक में सविता दुग्गा, परीयाना प्रथम, प्रमिला कुमेटी, आत्मानंद कॉलेज द्वितीय, बसंती सलाम, छेरीबेड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्हालीबाल प्रतियोगिता में कस्तुरबा ए टीम विजेता तथा कस्तुरबा बी टीम उपविजेता रहे एवं फुटबाल प्रतियोगिता में लामा फुटबाल अकादमी टीम ए प्रथम तथा लामा फुटबाल आकदमी टीम बी द्वितीय रहें। दिनांक 29 फरवरी, 2024 को कबड्डी एवं फुटबाल की प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
तृतीय एवं अंतिम दिवस द 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रातः 7.00 बजे से जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का अयोजन किया गया जिसमें प्रथम सुमन सलाम, द्वितीय बजाय सलाम, तृतीय सुरोन्ती करगा, चतुर्थ सविता दुग्गा, पंचम संताय पोटाई, छटवॉ सोनदई गोटा, सातवॉ दुलेश्वरी हुर्रा, आठवॉ सोलंकी पोटाई, नौवां धनेश्वरी सलाम, दसवॉ ममता पुनेम, ग्यारहवॉ शांती कचलाम, बारहवॉ रासो कोर्राम, तीरहवॉ उर्मीला नुरेटी, चौदहवॉ कविता नुरेटी, पन्द्रहवॉ भवानी गोटा, सोलहवॉ हेमलता मांझी, सत्रहवॉ आशा नुरेटी, अठ्ठारहॉ देविका लोहानी, उन्नीसवॉ मनीषा, बीसवॉ भुनेश्वरी उईक स्थान ने प्राप्त किया एवं विशेष पुरस्कार वंदना कोर्राम, कन्या शिक्षा परिसर गरांजी को प्रदान किया गया। विजेता खिलाड़ियों को प्रथम 2000, द्वितीय 1750, तृतीय 1500, चतुर्थ 1250.00, पॉचवा, 1000, छटवॉ 750 तथा सातवॉ से बीसवॉ तक 500-500 रूपये पुरस्कार की राशि के साथ ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण में सहयोग हेतु पुरस्कार की राशि के साथ ही जूता मोजा भी प्रदान किया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को एकल खेल विधा में प्रथम 1500 द्वितीय 1000 एवं तृतीय 750 रूपये तथा टीम खेल विधा में प्रथम 8 हजार एवं द्वितीय 5 हजार की राशि एवं ट्रॉफी/मेडल पुरस्कार के रूप में प्रदाय किया गया। इस साथ ही समस्त धावकों के लिए टी-शर्ट टोपी खेल विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से तथा अन्य सुविधाएं खेल विभाग द्वारा प्रदाय किया गया ।
जिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल गेम्स एवं खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राज्य के लिए उत्कृृष्ट प्रदर्शन के कारण अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरिता पोयाम, मोनिका पोटाई, दुर्गेश्वरी, संताय पोटाई, अनिता गोटा, हिमांशी उसेण्डी एवं नन्दनी पोटाई को सम्मानित किया गया।
आयोजन के दौरान अतिथि के रूप में अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट के श्रीमती रीता मण्डल, श्रीमती भगवती हलधर , श्रीमती अनिता कुमेटी पार्षद, श्री भगवती हलधर पार्षद तथा बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती सरिता बंजारा, गणमान्य नागरिक श्री पंकज जैन, श्री नरेन्द्र मेश्राम, श्री अनिल खोब्रागड़े, एसडीएम अभयजीत मंडावी, खेल अधिकारी डॉ. सुमित कुमार गर्ग , तहसीलदार , नायब तहसीलदार, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रविकांत ध्रुवे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी तथा खेल अनुदेशक उपस्थित थे ।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!