header ads
छत्तीसगढ़

NARAYANPUR: मुंजमेटा में 45वीं वाहिनी आईटीबीपी द्वारा सिविक एक्शन कार्यकम एवं मेडिकल कैंप का किया गया आयोजन

मुंजमेटा में 45वीं वाहिनी आईटीबीपी द्वारा सिविक एक्शन कार्यकम एवं मेडिकल कैंप का किया गया आयोजन

नारायणपुर, 05 मार्च 2024 – नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात आईटीबीपी द्वारा लगातार नक्सल उन्मूलन के साथ-साथ अंचल के जरुरतमंद लोगों की मदद भी की जा रही है। इसी कड़ी में श्री शैलेश कुमार जोशी, सेनानी 45वी वाहिनी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 05 मार्च, 2024 को सी०ओ०बी० मुंजमेटा में सिविक एक्शन कार्यकम के साथ-साथ चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में कैम्प के आस-पास के गांव मुंजमेटा, बावडी, मरकाबेडा, कापसी एवं गराबंद के ग्रामीणों द्वारा हिस्सा लिया गया। कैम्प के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को श्री रोशन सिंह असवाल द्वितीय कमान 45वी वाहिनी द्वारा खेती में इस्तेमाल होने वाले औजार (जैसे-गैती, फावड़ा, दराती, खुरपी), घर में इस्तेमाल करने हेतु 150 लीटर पानी की टंकी एवं बरसात से बचाव हेतु रेनकोट, नोटबुक पेन, बर्तन इत्यादि का वितरण किया गया जिससे कुल 138 ग्रामीण (54 महिला 36 पुरुष, बच्चे-48 ) लाभान्वित हुए। सिविक एक्शन कार्यकम मे शासकीय हाईस्कूल, प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के बच्चो द्वारा स्थानीय संस्कृति एवं सभ्यता का परिचय देते हुये सांस्कृतिक नाट्य एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया जो कि अद्वितीय था। ईलाके में कम बुनियादी सुविधाओं के बावजूद बच्चो द्वारा अपनी सांस्कृतिक शैली को प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी आगतुको द्वारा भूरी भूरी प्रसंशा की गयी।

 

कैम्प में उपस्थित ग्रामीणों का श्री मनोज साह, उप सेनानी (ऑप्स) द्वारा हल्बी भाषा में स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। श्री रोशन सिह असवाल द्वितीय कमान (कमान अधिकारी), 45वीं वाहिनी ने सरपंच, ग्रामीणों, स्कूल शिक्षको एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आई०टी०बी०पी० इस क्षेत्र में आप सबकी सेवा व सुरक्षा के लिये तैनात है। किसी भी ग्रामीण को यदि किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो यह निःसंकोच कैम्प परिसर से मिल कर मदद ले सकता है यह कैम्प आप लोगों की सेवा के लिये हमेशा तत्पर हैं। कार्यकम के दौरान कमान अधिकारी, द्वारा ग्रामीणों को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा यहां के बेरोजगार युवाओं को सेना में होने जा रही अग्निवीर भर्ती एवं छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की।

 

कैम्प के दौरान आयोजित चिकित्सा शिविर में डा० पवन कुमार द्वारा जरुरतमंद ग्रामीणों का निःशुल्क चिकित्सा उपचार किया एवं दवाईयों का वितरण करने के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं गर्मियों के दौरान होने वाली बीमारियों के प्रति जागरुक किया गया साथ ही साफ-सफाई के प्रति भी सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया। चिकित्सा शिविर में 18 महिलायें, 24 पुरुष एवं 22 बच्चे, कुल- 64 ग्रामीण शामिल हुए। आयोजन में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भा०ति०सी०पु० आई०टी०बी०पी० के द्वारा किये जा रहे लोकहित कार्यकम की भरसक सराहना की गई। इससे पहले भी 45वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा दिनांक 03 मार्च 2024 को कन्हांरगाँव में कैम्प का आयोजन किया गया था।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!