NARAYANPUR: एसटी संवर्ग के राजपत्रित अधिकारी को डीईओ का प्रभार देने अजजा शासकीय सेवक विकास संघ जिला-नारायणपुर ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन –
एसटी संवर्ग के राजपत्रित अधिकारी को डीईओ का प्रभार देने अजजा शासकीय सेवक विकास संघ जिला-नारायणपुर ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन –
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नारायणपुर में पूर्व डीईओ ने जिला प्रशासन को विश्वास में लिए बगैर नियम विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कार्यालय में ही पदस्थ कर्मचारी को जिला शिक्षा अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद का प्रभार दे दिया।
ज्ञात हो कि नारायणपुर जिला आदिवासी बाहुल्य एवं पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र है, यहां कार्यरत अधिकांश शिक्षक एवं कर्मचारी अजजा संवर्ग से हैं लेकिन योग्यता एवं अनुभव के मामले में वरिष्ठ होने के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्य करने की योग्यता अजजा संवर्ग में है एवं पूर्व में इस संवर्ग के राजपत्रित अधिकारियों ने इस पद पर कार्य करते हुए प्रशासनिक कार्य कुशलता का परिचय दिया है।जिले में शिक्षा विभाग के अधीन राजपत्रित अधिकारी स्तर के व्याख्याता एवं डीईओ के समकक्ष योग्यताधारी कार्यरत हैं।
02 फरवरी को कलेक्टर बिपिन मांझी को सौंपे ज्ञापन में संघ ने पूर्व डीईओ द्वारा जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर जिले में कार्यरत अनुसूचित जनजाति संवर्ग के वरिष्ठ व्याख्याता, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्तर के प्राचार्य को जिला शिक्षा अधिकारी का पदभार दिये जाने की मांग की है।