जिला नारायणपुर के थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत गोमागाल के जंगलों में कल दिनांक 02-02-2024 को देर शाम पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़
माओवादियों की नेलनार एरिया कमिटी सचिव अरब ऊर्फ कमलेश, नेलनार LOS कमाण्डर सोमडू, माड़ डिविजन सप्लाई इंचार्ज सपना, सन्नू एवं अन्य की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बलो की कार्यवाही
मुठभेड़ में दो अज्ञात नक्सली मारे गए l एक 12 Bore बंदूक तथा एक भरमार हथियार समेत शव भी बरामद l
मुठभेड़ में सुरक्षा बल को किसी प्रकार से हताहत नहीं हुआ तथा सभी सुरक्षा बल सदस्य सुरक्षित हैं।
मौके पर DRG/Bastar Fighter द्वारा सर्चिंग की कार्यवाही जारी है l
अज्ञात नक्सली की शिनाख्तगी की जा रही है। जानकारी पृथक से दी जाएगी।