Narayanpur: टाइटल व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत शासकीय स्कूल के रिटेल विषय के छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण
टाइटल व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत शासकीय स्कूल के रिटेल विषय के छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण
नारायणपुर – शा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9वी से 12वी रिटेल विषय के छात्राओं ने नारायणपुर स्थित प्रसिद्ध संगठित स्टोर मानसरोवर का औद्योगिक भ्रमण किया।
मानसरोवर के संचालक श्री रौनक जैन, श्री आकाश जी, श्री सुल्तान जी एवं समस्त स्टॉफ के द्वारा बहुत ही कुशलता के साथ सभी विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई। मानसरोवर स्टोर में विद्यार्थियों भ्रमण की शुरुवात स्टोर में राष्ट्रगान एवं प्रातः वंदना की हुई। नारायनपुर स्थित प्रसिद्ध मानसरोवर स्टोर 4 अलग अलग भागो में बता हुआ है।
जिसकी शुरुवात ग्रोसीरी से होती हैं, दूसरा सेक्शन बोन चाइना और डैकोरेशन सेक्शन का है, तीसरा सेक्शन में किड्स वियर है, और अंतिम सेक्शन में साड़ीयो का सेक्शन हैं । इन चारों सेक्शन के कर्मचारियों ने छात्राओं की बहुत अच्छे से जानकारी प्रदान की गई।
विद्यालय के प्राचार्या श्री ए के स्वर्णकार जी के मानसारोवर के समस्त स्टॉफ को धन्यवाद दिया एवं कक्षा 12वी के पासआउट छात्राओं को मानसरोवर स्टोर में ही रोजगार देने हेतु मांग की गई। सैंटम वर्क स्किल इंडिया लिमिटेड के रिटेल ट्रेंड के अनुभवी व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री राघवेन्द्र वर्मा एवं श्री हरी सिंह उइके (व्याख्याता) ने व्यवस्थापक की भूमिका निभाई। औद्योगिक भ्रमण के बाद छात्राओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी कराई गई थी। पूरे भ्रमण के दौरान छात्राएं काफी ज्यादा उत्सुक, प्रसन्न और मोटिवेटेड दिखाई दिए।