विधानसभा निर्वाचन -2023 कलेक्टर ने दिए मतगणना अधिकारियों को पूरी सतर्कता, पादर्शिता एवं शांतिपूर्ण रूप से मतगणना कार्य संपन्न कराने के निर्देश
नारायणपुर, 29 नवम्बर 2023 – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, माईक्रो आब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि 3 दिसम्बर को विधानसभा निर्वाचन की मतगणना शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर में की जाएगी। मतगणना स्थल में मतगणना अधिकारियों-कर्मचारियों को सुबह 7 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। कलेक्टर ने मतगणना अधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं पादर्शिता के साथ मतगणना कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं मतगणना अधिकारी मतगणना के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि मतगणना कार्य नियमानुसार एवं स्वतंत्र निश्पक्ष तथा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राउंड के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। यदि राजनैतिक दल के एजेन्ट संतुश्ट न हो तो उन्हें पुनः ईव्हीएम के माध्यम से डाले गये मत को प्रदशित करें ताकि उनकी शंका का समाधान हो सके। सामान्य प्रेक्षक द्वारा अभ्यर्थियों को दिये गये मतों की जांच करने के निर्देश दिये जाने पर अनुशासन के साथ पुनः प्रदर्शित करें।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स कमलेश सिंह एवं भुवाल सिंह ठाकुर द्वारा ईटीपीबीएस, डाकमत पत्र, ईव्हीएम एवं वीवीपैट की मतगणना के सबंध में आवश्यक नियमों एवं निर्देशों संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने मतगणना की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईटीपीबीएस, डाकमत पत्रों एवं ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। डाक मतपत्रों की गणना, ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना, मतगणना पूर्ण होने के पश्चात ईव्हीएम और निर्वाचन सामग्री को सील करना, परिणामों की घोषणा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना कार्य के साथ ही टेबुलेशन, ईव्हीएम एवं अन्य प्रपत्रों की सीलिंग के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कक्ष में अनुशासन बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि डाकमत पत्रों के माध्यम से प्राप्त वोट की गणना पहले की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सिलिंग कार्य महत्वपूर्ण है तथा रिटर्निंग ऑफिसर इस पर विशेष ध्यान देते हुए गंभीरता पूर्वक कार्य करेंगे। सभी अधिकारियों को मतगणना कार्य का अभ्यास एक दिसंबर को स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में कराया जाएगा। मतगणना कार्य के दौरान आने वाली शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव, रिटर्निंग अधिकारी जितेन्द्र कुमार कुर्रे, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अभयजीत मण्डावी, जनपद सीईओ ओरछा सुमित बघेल सहित निर्वाचन संबंधी अधिकारी मौजूद थे।