खेल
Chhattisgarh: नारायणपुर से नेशनल लेवल प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना
राष्ट्रीय स्तर खो खो आयु वर्ग 17 वर्ष क्रीड़ा प्रतियोगिता नाशिक महाराष्ट्र के लिए चयनित खिलाड़ी बालक, बालिका नारायणपुर से आज रवाना हुए। कैंप खैरागढ़ में आज से शुरु हो जाएगा। उसके बाद टीम महाराष्ट्र के लिए 1/12/23 को निकलेगी। जिले से चयनित खिलाडियों में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के 5 खिलाड़ी जिनमें 3 बालक,2 बालिका ,नारायणपुर खेल परिसर से 1 खिलाड़ी शामिल है । रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य महराज ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और आशिर्वाद प्रदान किया।