NARAYANPUR: पहाड़ी मंदिर के पास नक्सल बैनर लगाने की घटना में शामिल एक माओवादी पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही।
पहाड़ी मंदिर के पास नक्सल बैनर लगाने की घटना में शामिल एक माओवादी पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही।*
मामला थाना नारायणपुर क्षेत्र का ।
♦️ *डी.आर.जी., जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्यवाही।*
♦️ *जप्त सम्पत्ति – हथौड़ी, टॉर्च, बैनर पोस्टर*
♦️ *नाम आरोपी -राजू राम नेताम पिता चैतू राम नेताम उम्र 28 वर्ष साकिन आकाबेड़ा आश्रमपारा थाना व जिला नारायणपुर (छ.ग.)।*
पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्कर शर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। नारायणपुर पहाड़ी मंदिर के सामने नक्सली बैनर व पोस्टर लगाने की घटना मे शामिल आरोपी पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 05 एवं 06 नवंबर 2023 के दरमियानी रात नारायणपुर पहाड़ी मंदिर के पास माओवादियों द्वारा आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों में भय उत्पन्न करने के आशय से नक्सली बैनर व पोस्टर लगाकर घटना कारित किया गया था।
मामले में थाना नारायणपुर में अप. क्र- 124/2023, धारा – 8(1)(3)(5) छ.ग. जन सुरक्षा अधिनियम 2005 के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। मामले में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ था कि मामले में शामिल आरोपी को पहाड़ी मंदिर की ओर देखा गया है कि सूचना पर डीआरजी एवं जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम को कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था उक्त टीम द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर जिसने अपना नाम राजू राम नेताम पिता चैतू राम नेताम निवासी आकाबेड़ा का होना बताया जिससे पूछताछ पर उसने बताया कि इसके द्वारा माओवादियों के साथ मिलकर नारायणपुर पहाड़ी मंदिर के पास नक्सली बैनर व पोस्टर लगाकर आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों में भय उत्पन्न करने की घटना को कारित करना स्वीकार किया है। जिसकी तलाशी लेने पर जिनके कब्जे से 1 नग हथोड़ी, टॉर्च एवं नक्सल बैनर मिला, जिसे जप्त किया गया है। मामले में आरोपी राजू राम नेताम को नारायणपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है।