राज्यस्तरीय वॉलीबॉल में बालिकाओं को गोल्ड मेडल
NARAYANPUR – 23वी राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023 में बस्तर जोन के वॉलीबॉल अंडर-19 बालिकाओं ने राज्यस्तरीय खिताब जीत लिया है।
कबीरधाम में हुए 22 नवम्बर 2023 से 25 नवम्बर 2023 तक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बालिकाओं ने वॉलीबॉल में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही।
छत्तीसगढ़ टीम में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर के 5 बालिकायें कु कमलेश्वरी, शान्ति, सविता, संगीता और रीता खेली है। टीम की कप्तानी कु कमलेश्वरी ने की।