छत्तीसगढ़ संतोष ट्रॉफी टीम हुए गोआ रवाना
छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के अगुवाई में छत्तीसगढ़ के सीनियर मेंस फुटबॉल टीम संतोष ट्रॉफी में अपना जोहर दिखाने गोआ के लिए रवाना हुए हैं। 22 खिलाड़ियों का टीम साथ में हेड कोच श्री शांतनु घोष, रेलवे में कार्यरत ए लाइसेंस कोच, टीम मैनेजर श्री लामा जी सरगुजा एवं फिजियो श्री बिरजू रात्रे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के संतोष ट्रॉफी टीम सिलेक्शन हेतु 4 सितंबर से 13 सितंबर तक राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट बिलासपुर सीपत में एन.टी.पी.सी के
व्यवस्थापना में रखा गया था। जहां पर कुल 17 जिले के टीम ने भाग लिया और जिसमें से 30 खिलाड़ियों का चयन कर रामकृष्ण मिशन नारायणपुर में 15 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कैम्प रखा गया था। इसी कैम्प से 22 खिलाड़ियों का चयन कर टीम 5 अक्टूबर को गोआ के लिए रवाना हुए। चयनित खिलाड़ियों में नारायणपुर जिले से 7 खिलाड़ी, बालोद जिले से 5, दुर्ग से 3, कांकेर से 2 और बस्तर, दंतेवाड़ा, रायपुर, बिलासपुर, कोरिया से एक एक खिलाड़ियों का चयन किया गया। 15 सितंबर से 4 अक्टूबर तक के कैम्प में खिलाड़ियों एवं कोच, मैनेजर के लिए रहने खाने-पीने के लिए सारा खर्च एन.टी.पी.सी बिलासपुर द्वारा वहन किया गया।
छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ गांधी एवं सहायक जनरल सेक्रेटरी श्री मोहन लाल जी ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं दिए।