
हक मांगा तो, स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव ने दिया बर्खास्तगी FIR और जेल का उपहार

Raipur – विगत 10 दिनों से प्रदेश के 40000 स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स एवम् अधिकारी- कर्मचारी अपनी जायज पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल में प्रदर्शन रत थे, उसके बाद शासन ने माननीय राहुल गांधी जी के कार्यक्रम का हवाला देते हुए आंदोलनकारियों को खदेड़ कर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भेज दिया गया, ये सभी अपनी मांगों को माननीय राहुल गांधी जी के समक्ष रखना चाहते हैं, परन्तु उनहोने अपनी कुर्सी जाने की डर से राहुल गांधी की पहुंच से भी इन लोगों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

आपको अवगत कराना चाहते हैं कि विगत 29/08/2023, मंगलवार को इनके द्वारा जेल भरो आंदोलन कर शासन तक अपनी बात रखी गई,तत्पश्चात शासन के द्वारा इन्हें रात में बंदी बनाकर अस्थाई जेल में रखा गया, और धरती के भगवान का दर्जा पाने वाले ये स्वास्थ्य कर्मी भूखे-प्यासे ही पूरी रात बैठने को मजबूर थे क्योंकि शासन प्रशासन द्वारा इनसे पानी तक नहीं पूछा गया।
रात भर अपने भाई को राखी बांधने की उत्सुकता में माननीय भूपेश भैया की सभी स्वास्थ्य बहनें धरना स्थल में ही भूखी प्यासी एक टक जागती रही,सुबह होते ही फूल-माला की थाल सजाकर इस आश में कि राखी के पावन अवसर पर अपने माननीय भूपेश भैया को उनकी सभी स्वास्थ्य कर्मचारी-अधिकारी बहन राखी बांधने का संकल्प लेकर राखी बांधने गईं, तभी कुर्सी का प्यार भाई-बहन के प्यार पर भारी पड़ गया एवम् अपनी बहनों को माननीय भूपेश भैया जी ने अपनी घर की दहलीज तक पार नही करने दी, एवम् उन्हें खदेड़ कर भगा दिया गया, राखी बांधने से भी रोक लिया, क्या इनकी मांगों को नही सुना जा सकता, तो इनसे राखी भी नही बंधवाया जा सकता, या इतना भी अधिकार इनसे छीन लिया गया है।
इसी तारतम्य में भूपेश भैया ने इनको राखी का उपहार अपनी बहनों को तो दिया नहीं बल्कि कार्यवाही के लिए निर्देश दिया,और प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अधिकारियों कर्मचारियों को अपना हक मांगने पर बर्खास्तगी, FIR, और जेल की अदभुत, सराहनीय, उत्कृष्ट उपहार देकर सम्मान से भूपेश सरकार ने नवाजा है।
जगदलपुर, बस्तर, कांकेर, बलौदाबजार, जैसे जिलों में भारी मात्रा हजारों की संख्या में स्वास्थ्य अधिकारियों कर्मचारियों को बर्खास्त कर दमनकारी हथकंडे का परिचय दिया गया है।
इस अद्भुत सराहनीय उपहार हेतु छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन शासन का आभारी है।
और आशा है कि आम- जन को हो रही तकलीफ एवम् असुविधाओं से भूपेश शासन ऐसी ही भागती ही रहेगी,एवम् मरीजों की बलि अपनी अहंकार की आहुति में देते रहेंगे।



