स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अन्याय कर रही है भूपेश सरकार – केदार कश्यप ।
40,000 कर्मचारियों की मांगों पर संवेदनहीन कांग्रेस सरकार ।
नारायणपुर -भाजपा प्रदेश महामंत्री और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश के 40,000 स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर हैं , कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने घोषणा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार की संवेदना मर चुकी है ।
श्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर है , सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए कर्मचारी विभिन्न तरीकों से प्रयासरत हैं , परन्तु राज्य की भूपेश सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है ।
श्री कश्यप ने कहा कि 2018 में कर्मचारियों से झूठे वादे करके सरकार बनाने वाली कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग का दमन किया है , स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं में अपनी सेवाएं देने वाले कर्मठ और कर्तव्य निष्ठ कर्मचारियों की अधिकार पर डाका डालने वाली यह सरकार माफी के योग्य नहीं है । 40 हजार स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों को मानने की बजाय राज्य की कांग्रेस सरकार इन कर्मचारियों पर दमनात्मक कार्यवाही कर रही है ।
श्री कश्यप ने कहा कि भाजपा इस दमनात्मक कार्यवाही की निंदा करती है और आंदोलनरत सभी कर्मचारियों की मांगों के साथ भाजपा खड़ी है । राज्य सरकार इनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर मांगों का निराकरण करे अन्यथा , राज्य सरकार को इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा ।