पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के निर्देशन पर जिला धमतरी एवं गरियाबंद के संयुक्त ऑपरेशन टीम द्वारा हुए नक्सली मुड़मेड में एक नक्सली को मार गिराया
एक नक्सली के शव एवं नक्सली सामग्री सहित दो बंदूक,मैगजीन,कारतुस एवं नक्सली वर्दी, पिट्ठू एवं अन्य नक्सली सामान भी किया गया बरामद
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्रीमान आरिफ एच.शेख द्वारा अपने धमतरी प्रवास के दौरान नक्सली सर्चिंग एवं सूचनातंत्र मजबूत करने के निर्देश दिये थे।
जिसके के निर्देशन में रेंज में लगातार नक्सली सर्चिंग एवं सूचना तंत्र मजबूत कर नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना मिली की थाना बोराई क्षेत्रांतर्गत ग्राम एकावरी के जंगल में नक्सलियों द्वारा बैठक होने की सूचना मिलने पर तत्काल उप पुलिस महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियांबद श्री अमित तुकाराम कांबले एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर के कुशल नेतृत्व में आपसी सामंजस्य स्थापित कर ऑपरेशन के लिये तत्काल एसडीओपी नगरी श्री मयंक रणसिंह एवं डीएसपी नक्सल ऑपरेशन श्री आर.के. मिश्रा के हमराह में डीआरजी. धमतरी टीम में धमतरी डीआरजी.गरियाबंद एवं सीएएफ की टीम को अलग अलग पार्टी बनाकर संयुक्त रूप से कुल 60 का पार्टी गठित कर पार्टी सुबह ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था।
जिसमें डीआरजी पार्टी धमतरी / गरियांबद का नेतृत्व नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह कर रहे थे तथा दूसरी पार्टी का नेतृत्व डीएसपी० आर०के० मिश्रा नक्सल ऑपरेशन के द्वारा किया जा रहा था गस्त सर्चिग के दौरान ग्राम एकावरी जंगल के पास पहुचने पर पुलिस पार्टी को देखकर 20 कि संख्या में हथियारबंद प्रतिबंधित माओवादी नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी की हत्या करने एंव हथियार लूटने के नियत से अंधाधुन फायरिंग करने लगे पुलिस पार्टी द्वारा अपने बचाव में जवाबी फायरिंग किया गया, फायरिंग लगभग 01 घंटा चली जिसमें लगभग 880 राउंड चले,
घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग गये घटनास्थल का सर्चिग करने पर एक वर्दी धारी नक्सली का शव एंव दो नग 303 रायफल तथा समान बरामद हुआ अन्य कार्यवाही की जा रही है।
मुड़भेड़ में और भी नक्सली के मारे जाने एवं घायल होने कि संभावना है जिसमें और भी जॉच सर्चिंग कार्यवाही कि जा रही है।
जप्ती सामान*-:दो नग बंदुक ,नक्सली साहित्य,सोलर पेनल, नक्सली वर्दी, मैगजीन,कारतूस,रेडियो, पिट्ठू, मेडिकल सामाग्री, सहित नक्सली उपयोग कि सामाग्री सहित अन्य सामान बरामद किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में श्री मयंक रणसिंह एसडीओपी नगरी, श्री आर०के० मिश्रा० डीएसपी०नक्स.ऑप्स नगरी डीआरजी. धमतरी,डीआरजी। गरियाबंद,सीएएफ. की टीम रही शामिल।