तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 29 अगस्त तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
नारायणपुर, 25 अगस्त 2023 – कार्यालय कलेक्टर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला नारायणपुर में तृतीय श्रेणी (वाहन चालक) एवं चतुर्थ श्रेणी (भृत्य नियमित) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़, मूल निवासी अभ्यार्थियों से सीधी भर्ती हेतु 12 जून 2023 सायं 5 बजे तक पंजीकृत डॉक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से तथा कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों का जिला स्तरीय भर्ती समिति द्वारा परीक्षण उपरांत दावा-आपत्ति हेतु पदवार पृथक-पृथक पात्र-अपात्र सूची कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास नारायणपुर के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट
www.narayanpur.gov.in में अपलोड किया गया है। जिस किसी उम्मीद्वारों को उक्त सूची में किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वे 29 अगस्त 2023 सायं 5 बजे तक पंजीकृत डॉक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा कार्यालयीन समयावधि में उपस्थित होकर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा-आपत्ति बंद लिफाफे में प्रस्तुत किया जायेगा। लिफाफे पर भर्ती वर्ष, आवेदित पद का नाम एवं दावा-आपत्ति लिखा जाना अनिवार्य होगा। नियत समयावधि पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।