header ads
नारायणपुरशिक्षा

NARAYANPUR: जिले में संचालित आश्रम, छात्रावास के अधीक्षकों का बैठक आयोजित

जिले में संचालित आश्रम, छात्रावास के अधीक्षकों का बैठक आयोजित

नारायणपुर, 18 अगस्त 2023 – आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे ने जिले में संचालित आश्रम छात्रावासों के अधीक्षकों का बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति (अबुझमाड़िया) के बच्चों तथा प्रवेशित बच्चों एवं आश्रम, छात्रावासों में स्वीकृत, प्रवेशित, रिक्त, अतिरिक्त, सीट की जानकारी ली। उन्होने कहा कि जहां पर अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता है उन स्थानों पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण की कार्यवाही की जायेगी।

सहायक आयुक्त के द्वारा आश्रम, छात्रावासों में स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से प्रतिमाह कराने, बच्चों का हेल्थ कार्ड बनाने एवं छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार का बीमारी होने पर तत्काल पास के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराकर विभाग के जिला अधिकारी या पालक को सूचित करें। उन्होने सभी बच्चों का बीमारी की जानकारी अधीक्षक को रखने का निर्देश दिया। आश्रम, छात्रावासों में पेयजल, विद्युत, शौचालय, वाशबेशिन आदि का सही रूप से उपयोग करने एवं किचन, स्टोर रूम बच्चों का बेड एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु अधीक्षको को निर्देशित किया गया। आश्रम छात्रावासों में अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान कोई भी कर्मचारी संस्था में उपस्थित नही रहते है, संस्था में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, महिला होमगार्ड को गेट में तैनात कर आगतुक पंजी में आने-जाने वाले के नाम पता मोबाईल नंबर आदि अंकित किये जाने हेतु अधीक्षकों को निर्देशित किया गया। आश्रम, छात्रावासों के संचालन हेतु आवश्यक सामग्रियों की मांग पत्र प्रस्तुत करने एवं छात्रावास, आश्रम के दिवाल के किनारे बागवानी के पौधे लगाने को कहा गया।

बैठक के दौरान अबुझमाड़ ओरछा के निवासी संतोष उसेण्डी, पिता श्री कोटलू राम उसेण्डी, वर्ष 2021 मे 12वीं पास होने के बाद छत्तीसगढ़ आदिम जाति कल्याण विभाग के योजनान्तर्गत निशुल्क नीट कोचिंग बिलासपुर में निजी संस्था के माध्यम से प्राप्त किया। उनके द्वारा तीसरा प्रयास में नीट में सफलता प्राप्त की गई। नीट में क्वालीफाई होने एवं पण्डीत जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में चयन होने पर सहायक आयुक्त द्वारा उन्हें बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। बैठक में, सहायक संचालक अबुझमाड विकास अभिकरण देवाशिष कुर्रे, सहायक अनुसंधान अधिकारी जगदलपुर डाॅ. राजेन्द्र सिंह, मंडल संयोजक ओरछा वासुदेव भारद्वाज, मनोविशेषज्ञ यूनिसेफ सुमन सरीन सहित आश्रम छात्रावासों के अधीक्षक उपस्थित थे।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!