रोजगार
NARAYANPUR: व्यावसायिक ऋण लेने हेतु बैंक कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली
व्यावसायिक ऋण लेने हेतु बैंक कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली
नारायणपुर:- 17 अगस्त 2023 को भारतीय स्टेट बैंक नारायणपुर द्वारा व्यवसायिक ऋण बढ़ाने हेतु *एसबीआई फॉर SME* रैली का आयोजन किया गया | रैली मेन रोड नारायणपुर से सोनपुर मार्केट तक निकाला गया जिसमे विभिन्न व्यवसायियों से मुलाकात किया गया एवं स्टेट बैंक के विभिन्न ऋण उत्पादों के बारे में बताया गया |
छोटे मध्यम वर्ग उद्यमियों को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के बारे में बताया गया | रैली में मुख्य रूप से शाखा प्रबंधक श्री राजन गुप्ता , फील्ड ऑफिसर उमाकांत ध्रुव, रोशनलाल, प्रेम सिंह ,नरेंद्र यादव ,संतोष कुमार एवं सारे बैंक स्टाफ तथा व्यवसायियों में मुख्य रूप से श्री नवीन जैन , पवन जैन सुराना , कमलजीत आहूजा ,हेमंत जैन आदि उपस्थित थे|