Narayanpur: अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि: नारायणपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय मे मनाई पुण्यतिथि
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि: नारायणपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय मे मनाई पुण्यतिथि
नारायणपुर -आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मे देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित वक्ताओ ने कहा स्व. अटलजी सर्वसमावेशी व्यक्तित्व वाले राजनेता थे और उन्होंने अपने व्यवहार से राजनीति में एक उदाहरण प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जो अटलजी के नेतृत्व में खड़ी हुई है। अटलजी कहते थे छोटे मन से कोई बड़ा नही होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता। अटल जी की पुण्यतिथि पर हम सभी कार्यकर्ता उनके विचारों,गुणों को अपने जीवन और अपने व्यवहार मे उतारने का संकल्प ले।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, रतन दुबे, संजय नंदी,सोनू कोर्राम,संदीप झा,मरण शील,प्रभुनाथ देवांगन, संतोष सुराना, प्रताप मंडावी, संतनाथ उसेंडी, सुदीप झा,जैकी कश्यप,पंकज जैन, गोपाल बघेल,संजय तिवारी, अख्तर अली, हृदय वर्मा, किशोर आर्य, राजेंद्र प्रजापति,सचिन जैन,दिपेन्द्र भोयर, राहुल पटेल, गिरीश जैन, प्रितेश जैन, मो. जावेद सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।