विधायक श्री चंदन कश्यप होंगे स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि
नारायणपुर, 11 अगस्त 2023 – जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय नारायणपुर के शासकीय बाल उच्चतर माध्यमिक खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में अध्यक्ष छत्तीसगढ हस्त शिल्प विकास बोर्ड एवं विधायक नारायणपुर श्री चंदन कश्यप 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे एवं मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण हेतु मुख्य अतिथियों की सूची जारी की गई है।