24 घंटा काम करवा कर पार्ट टाइम की तनख्वाह” अनुदेशक शिक्षको ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई है।
नारायणपुर जिले के आवासीय पोटाकेबिन ओरछा और देवगांव में अनुदेशक शिक्षक के पद पर कार्यरत कर्मचारी अपनी 5 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन लेकर जिला कलेक्टर के पास पहुंचे । सालो से पोटा केबिन में अनुदेशक शिक्षक के पद पर कार्यरत रहने के बाद भी शासन द्वारा पार्टटाइम शिक्षक के नाम से ही मानदेय दिए जाने से कर्मचारी नाराज है उनका कहना है कि लगभग 12 सालो से अनुदेशक शिक्षक के पद पर रहकर 24 घंटे बच्चो की देखरेख करने के साथ उन्हें पढ़ाने का कार्य अनुदेशक शिक्षक द्वारा दिया जा रहा है जो कार्य रेगुलर टीचर करता वो कार्य हमारे द्वारा किया जा रहा है । अबूझमाड़ जैसे बीहड़ इलाको में जाकर बच्चो की काउंसलिंग कर उन्हें पढ़ाने के लिए पोटा केबिन में लाने से लेकर पढ़ाने तक का काम हमारे द्वारा किया जाता है । सालो से कम वेतन पर पूरा काम कर रहे है इस महंगाई के दौर में गुजारा नहीं होता हमारा वेतन बढ़ना चाहिए अगर हमारी मांगे पूरी नही होगी तो हमे आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।